• April 27, 2024 6:35 am

आ गई 9 गियर वाली धांसू एसयूवी, फीचर भी हैं जबरदस्त

12 जनवरी 2022 | कार के फ्रंट को रिवाइज किया गया है। कार में ज्यादा बड़ी क्लैडिंग और रेक्टैंग्युलर फॉग लैंप्स दिए गए हैं। कार में नए ग्रैफिक्स और टेल लाइट का इस्तेमाल किया गया है। इस एसयूवी में नए डिजाइन के ड्यूल टोन अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया गया है।

अमेरिकन एसयूवी मेकर कंपनी जीप (Jeep) ने अपनी Renegade SUV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी का यह दूसरा फेसलिफ्ट अपडेट है। इस कार की सेल सबसे पहले ब्राजील में होगी। यह कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी है। इसे सबसे पहले साल 2014 में लॉन्च किया गया था। नए मॉडल में कुछ डिजाइन चेंज के साथ इंटीरियर्स भी अपडेट किए गए हैं।

2022 Jeep Renegade के फ्रंट को रिवाइज किया गया है। कार में ज्यादा बड़ी क्लैडिंग और रेक्टैंग्युलर फॉग लैंप्स दिए गए हैं। कार में नए ग्रैफिक्स और टेल लाइट का इस्तेमाल किया गया है। इस एसयूवी में नए डिजाइन के ड्यूल टोन अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया गया है।

बात करें इस कार के कैबिन की तो देखने में यह काफी हद तक पहले मॉडल के जैसा ही है। कार के इंटीरियर में 8.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा नए डिजाइन के साथ 7 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। कार में नया स्टियरिंग वील भी दिया गया है।

इंजन और पावर
इस अपडेटेड मॉडल में 1.3 लीटर T270 टर्बो फ्लेक्स इंजन दिया गया है जो 185bhp पावर और 270Nm टॉर्क दिया गया है। यह कार टू वील ड्राइव और 4 वील ड्राइव दोनों ऑप्शन के साथ आती है। कार 6 स्पीड और 9 स्पीड ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है।

Source;-“नवभारतटाइम्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *