• April 26, 2024 7:13 pm

2 पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, स्टॉक में लगा अपर सर्किट;

28 अक्टूबर 2022 | दिवाली का त्योहार बीत गया है। लेकिन इसके बावजूद कई कंपनियां अपन निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही हैं। इसी में से एक सिक्को इंडस्ट्रीज (Sikko Industries) भी है। कंपनी के शेयरों में इस साल तेज उछाल देखने को मिली है। अब बोनस शेयर के ऐलान ने निवेशकों की खुशी को दोगुना कर दिया है। कंपनी ने अपने रिकॉर्ड डेट (Record Date) में बदलाव किया है। बता दें, आज कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है।  आइए डीटेल्स में जानते हैं-

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर 2022 है। इससे पहले बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अक्टूबर था। बता दें, कंपनी हर दो शेयरों पर एक शेयर बोनस के रूप में दे रही है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम आज यानी 28 अक्टूबर 2022 तक रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसी को बोनस शेयर मिलेगा।

कैसा है कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन? 

इस साल जब बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है तब सिक्को के शेयरों में 115 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों में पिछले दो साल के दौरान 200 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 60.64 प्रतिशत की उछाल देखी गई है। इस दौरान कंपनी के एक शेयर का भाव 62.50 रुपये से बढ़कर 100.40 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। निवेशकों के लिए चिंता का विषय पिछले एक महीने का प्रदर्शन रह सकता है। इस सिक्को इंडस्ट्रीज के शेयर 26.74 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं।

सोर्स:–” हिंदुस्तान”                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *