• May 3, 2024 4:53 pm

फैशन की दुनिया में इंसान नहीं थे सबसे पहले मॉडल, जानें कैमरा ईजाद होने के बाद सबसे पहले किसने की थी मॉडलिंग?

ByADMIN

Apr 20, 2024 ##knowledge#model

आज के समय में डिजाइनर्स किसी भी कपड़ें को डिजाइन करते हैं तो उसे किसी फिमेल या मेल मॉडल के जरिए किसी फैशन शो में प्रजेंट किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सबसे पहले किसी डिजाइनर ड्रेस को किसपर प्रजेंट किया गया होगा. दरअसल उस समय इंसानों पर किसी ड्रेस को प्रजेंट करके नहीं दिखाया जाता था. ऐसे में चलिए जानतेे हैैं कि दुनिया में पहले किसपर कपड़ों को प्रजेंट करके बताया जाता था. साथ ही कैमरा ईजाद होने के पहले किसने मॉडलिंग की थी.

किस पर सबसे पहले कपड़ों को किया जाता था प्रजेेंट
बता दें कि फैशन की दुनिया में शुरुआती समय अपने कपड़ों को प्रजेंट करने के लिए फैशन डिजाइनर्स मॉडल के रूप में पुरुष और महिलाओं की जगह गु़ड्डों और गुुड़िया का इस्तेमाल किया करते थे. साल 1853 के पहले कपड़ों को इसी तरह से प्रजेंट किया जाता था, जो इसी साल बदल गया.

दरअसल 1853 में हाउते काउचर के पिता चार्ल्स फ्रेडरिक बर्थ ने अपनी पत्नी से अपने डिजाइनर कपड़ों के लिए मॉडलिंग करने के लिए कहा. जिसके बाद मैरी वर्नेट वर्थ दुनिया की पहली फैशन मॉडल बन गईं. साथ ही कैमरे के ईजाद के बाद पहली मॉडल भी मैरी वर्नेट वर्थ को ही माना जाता है.

कब शुरू हुआ था दुनिया का पहला फैशन वीक
मॉडलिंग की दुनिया में फैशन वीक की शुरुआत 19 जुलाई 1943 को हुई थी. दरअसल ये वही दिन था जब दुनिया का पहला फैशन वीक आयोजित किया गया था. ये फैशन वीक आयोजित किए जाने का भी एक मुख्य उद्देश्य था.

दरअसल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फैशन खरीददार फ्रांसीसी फैशन के विकल्प देने के लिए पहली बार न्यूयॉर्क में फैशन वीक का आयोजन किया गया था. उस समय कामगार ऐसा करने में असमर्थ थेे. ऐसे में उनकी मदद के लिए इस फैशन वीक का आयोजन किया गया था.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *