• April 27, 2024 1:04 am

कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रशासन की सख्ती- MP के इस शहर में जाने पर रहना पड़ेगा क्वारंटाइन

By

Mar 25, 2021
कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रशासन की सख्ती- MP के इस शहर में जाने पर रहना पड़ेगा क्वारंटाइन

ग्वालियरः मध्य प्रदेश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में जिला प्रशासन की बैठकों में भी अब अहम निर्णय लिए जा रहे हैं. ग्वालियर जिला प्रशासन की बैठक में भी बड़ा फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र और पंजाब से जो भी लोग ग्वालियर आएंगे उन्हें सात दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. जबकि इंदौर और भोपाल से ग्वालियर आने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि ग्वालियर में भी हर दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है.

शहर को जोड़ने वाली सीमाओं पर बढ़ाई जाएगी सख्ती
दरअसल, कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्वालियर संभाग के कमिश्नर ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि दूसरे राज्यों और शहरों से आने वाले लोगों की पूरी जानकारी रखी जाएगी. जबकि सभी महाराष्ट्र, पंजाब के अलावा इंदौर और भोपाल से जो भी लोग वापस आएंगे उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा, ताकि बढ़ते कोरोना के मामलों को रोका जा सके. इसके अलावा ग्वालियर शहर को दूसरे जिलों से जोड़ने वाली सभी सीमाओं पर भी सख्ती बढ़ाई जाएगी. शहर की बॉर्डर पर लोगों स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रहेगी.

28 मार्च तक व्यापार मेला बंद करने के आदेश
इसके अलावा ग्वालियर के प्रसिद्ध व्यापार मेले का आयोजन भी 28 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह 28 मार्च तक मेला को समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसमें दुकानदारों से कि 25 मार्च तक मेले की सभी दुकानें खाली करने कहा गया है. जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यही वजह है कि खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेला बंद करने का फैसला जिला प्रशासन पर छोड़ दिया था और इसी के चलते मंगलवार को कलेक्टर ने सभी दुकानदारों को 28 मार्च तक दुकानें बंद करने का आदेश दिया है.

अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएंगे बेड
बैठक में तय किया गया कि शुरुआती तौर पर कोरोना मरीजों के लिए 1500 बेड की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें सरकारी अस्पतालों में 1000 और निजी अस्पतालों में 500 बेड आरक्षित किए जाएंगे, ताकि मरीजों को उचित इलाज मिल सके. इसके अलावा एम्बूलेंस 24 घंटे तैयार रहें ताकि मरीजों को समय से अस्पताल भेजा जा सके. होम आइसोलेशन वाले मरीजों को समय से दवाइयां पहुंचे और डॉक्टर भी उनकी समय समय पर मदद करते रहे. इसके अलावा ग्वालियर शहर की सभी फीवर क्लीनिकों पर पूरी व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि वहां कोविड की जांच कराने पहुंचने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

घर पर मनाए होली
बैठक में निर्णय लिया गया है कि होली के त्यौहार पर किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़ न जुटाई जाए. लोग घरों पर रहकर ही इस बार होली मनाए. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. वहीं अब हर दिन शाम के वक्त ग्वालियर के कंट्रोल कमांड सेंटर में कोरोना की समीक्षा बैठक होगी.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *