• May 15, 2024 1:07 am

फिर गफलत-पटवारी परीक्षा के दूसरे दिन चाैथे चरण में भी अजमेर में 5 सेंटरों पर सामने आई बड़ी चूक, 900 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में सेंटरों के नाम-पते गलत

25 अक्टूबर 2021 | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ली गई पटवारी परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को भी चूक हुई। चौथे चरण के 5 सेंटरों के करीब 900 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में सेंटर नाम व पता गलत जारी कर दिए गए। बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड में दिए गए सेंटरों पर बहुत से अभ्यर्थी पहुंच भी गए, लेकिन बोर्ड ने ही गलती को पकड़ा।

बोर्ड ने समय रहते ऐसे अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल पर मैसेज कर उन्हें मूल सेंटर पर पहुंच कर परीक्षा देने के लिए कहा। सेंटरों के नाम व पते भी अपडेट कर भेजे गए। इधर, एक बार फिर कलेक्ट्रेट के परीक्षा नियंत्रण कक्ष में लगे अफसरों ने मुस्तैदी दिखाई और सरकारी वाहनों से अभ्यर्थियों को उनके मूल परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया। परीक्षा का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक था।

परीक्षा शुरू होने में करीब दो घंटे शेष थे। कलेक्ट्रेट स्थित परीक्षा नियंत्रण कक्ष में सहायक नोडल अफसर बीएल मंडरावलिया और इंचार्ज सतीश सैनी को दोपहर करीब 12.30 बजे ही जयपुर से सूचना पहुंच गई कि अजमेर के 5 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का गलत आबंंटन हो गया है।

Source :- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *