• April 29, 2024 11:20 pm

नए साल पर पार्टी करने के लिए नहीं थे पैसे… ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर का ही मोबाइल छीन ले गए स्नैचर

02  जनवरी 2023 |  हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में ट्रैफिक जोन इंचार्ज का फोन स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान अंकित पुत्र सुरेंद्र, राहुल पुत्र नरेश व रवि पुत्र सुरेंद्र निवासी करहंस पानीपत के रूप में हुई। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया की पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ है कि नए साल की पार्टी करने के लिए स्नैचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वारदात में संलिप्त फरार इनके साथी आरोपी सन्नी पुत्र कृष्ण को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समालखा चौकी में सब इंस्पेक्टर राजेश ने शिकायत देकर बताया था की वह समालखा ट्रैफिक जोन में इंचार्ज तैनात है। 31 दिसम्बर शनिवार की साय करीब 7 बजे वह रेलवे रोड मोड़ पर साथी मुलाजिम एसपीओ तेजपाल व एसपीओ वीरेंद्र के साथ ड्यूटी पर खड़ा था। इसी दौरान उसके मोबाइल की घंटी बजी। फोन सुनने के लिए उसने जेब से मोबाइल निकालकर हाथ में लिया। तभी एक बाइक पर चार अज्ञात युवक सवार होकर आए। उनमे से पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया।

आरोपी बाइक को भगाने लगे तभी उसने बाइक पर पीछे बैठे युवक की कॉलर पकड़कर नीचे उतार लिया। उसके तीनों साथी आरोपी बाइक सहित भाग गए। पकड़े गए आरोपी युवक ने अपनी पहचान अंकित भागने वाले अपने साथी आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र नरेश, रवि पुत्र सुरेंद्र व सन्नी पुत्र कृष्ण निवासी करहंस के रूप में बताई। सब-इंस्पेक्टर राजेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ स्नैचिंग की धाराओं के तहत थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दंबिस देनी शुरू कर दी थी।
सोर्स :- “नवभारतटाइम्स”                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *