• April 29, 2024 6:33 pm

दर्द से निपटने के लिए इंजेक्शन लगाकर टीम इंडिया के लिए खेला था यह खिलाड़ी, अब खत्म होने की ओर करियर?

21  दिसंबर 2022 |  भारतीय क्रिकेट टीम पिछले काफी वक्त से बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम में कई खिलाड़ियों की जगह को बदलते देखा गया, युवा हो या अनुभवी खिलाड़ी फिलहाल किसी की जगह निश्चित नहीं है. अगर कोई खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है तो उसे बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. हालांकि इस बदलाव के दौर में कई अच्छे खिलाड़ियों को मौका मिला, जो अपने परफॉर्मेंस से सलेक्टर्स को खुश कर चुके हैं. ऐसा ही एक नाम है श्रेयस अय्यर. अय्यर ने हाल के दिन में अच्छा परफॉर्म किया है. उनके टेस्ट टीम में आने से कई खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई. इसी तरह के खिलाड़ी हैं हनुमा विहारी.

अय्यर ने बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मीरपुर वनडे में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने चटगांव टेस्ट मैच की एक पारी में 86 रन बनाए. अय्यर टेस्ट फॉर्मेट में एक शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनके दमदार परफॉर्मेंस को देखते हुए लगता है कि फिलहाल उनकी जगह पक्की है. अब अय्यर की जगह पक्की होने के साथ-साथ हनुमा जैसे कई खिलाड़ियों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा और यह इंतजार काफी लंबा भी हो सकता है.

हनुमा विहारी टेस्ट टीम के खिलाड़ी थे. उन्होंने अभी तक भारत के लिए सिर्फ 16 टेस्ट मैच ही खेले हैं. लेकिन इस दौरान वे कई अहम पारियां खेल चुके हैं. हनुमा के करियर पर नजर डालते हुए उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई एक टेस्ट पारी को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है. वह फैंस की यादों में हमेशा ताजा रहेगी. हनुमा ने जनवरी 2021 में चोटिल होने के बावजूद मैच खेला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस मुकाबले में हनुमा ने दर्द कम करने के लिए इंजेक्शन लगवाया था.उन्होंने 161 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 23 रन बनाए थे. उनका दूसरे छोर पर अश्विन साथ निभा रहे थे. अश्विन ने 128 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए थे. इन खिलाड़ियों ने यह मुकाबला ड्रॉ करवा दिया था. यह ऐतिहासिक रहा था.

हनुमा लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. इसी वजह से वे जुलाई 2022 के बाद भारत की टेस्ट में जगह नहीं बना पाए. उन्होंने टेस्ट करियर का आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. अब उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल लग रही है. हनुमा पर श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन भारी पड़ रहा है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *