• April 29, 2024 1:42 pm

आज KKR और RCB की टक्कर:IPL में दोनों टीमें 29 बार हुईं आमने-सामने, कोलकाता 16 मुकाबलों में जीती; 13 में बेंगलुरु पड़ी भारी

30 मार्च 2022 | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में IPL 2022 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आज के मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी KKR के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस और आरोन फिंच खेलने के लिए मौजूद नहीं होंगे। RCB भी ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड और जेसन बेहरेनडॉर्फ की ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी के बिना ही उतरेगी।

KKR कायम रखना चाहेगी जीत का मोमेंटम
RCB के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस की 88 रनों की पारी के सहारे 205 रन बनाने के बावजूद खराब गेंदबाजी के कारण बेंगलुरु की टीम PBKS के खिलाफ पहला मुकाबला गंवा बैठी। उसके प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर्स में 59 रन लुटा दिए। IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी हसरंगा (10.75 करोड़) भी अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे। दूसरी ओर, KKR ने वानखेड़े स्टेडियम में उमेश यादव की धारदार गेंदबाजी के बाद अजिंक्य रहाणे की क्लासिकल बल्लेबाजी के बूते पर CSK को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। जीत के उत्साह से लबरेज KKR लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

हालिया मुकाबलों में RCB पड़ी है भारी, ओवरऑल आंकड़ों में KKR आगे
अब तक दोनों टीमें 29 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें KKR 16 बार जीती है, जबकि 13 मुकाबलों में RCB ने बाजी मारी है। RCB ने KKR के खिलाफ अपने पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है। अंतिम 2 मैच में दोनों बार बाजी RCB के हाथ लगी है। IPL इतिहास का पहला मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। तब KKR ने RCB को बुरी तरह हराया था। RCB के खिलाफ KKR का सर्वोच्च स्कोर 222 रन का रहा है, जबकि छोटा स्कोर 84 रन का है। वहीं, RCB ने KKR के खिलाफ 213 रन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। एक बार ये टीम 49 रन पर सिमट चुकी है।

इस मैदान पर RCB का खराब रहा है रिकॉर्ड
KKR के गेंदबाजों ने वानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वे बल्लेबाजों के अनुकूल डी वाई पाटिल स्टेडियम से सावधान रहेंगे। KKR ने इससे पहले 2 बार 2010 और 2011 में इस मैदान पर खेला है , जिसमें एक बार चेज करते हुए और एक बार पहले खेलते हुए मुकाबले जीते हैं। RCB इस मैदान पर 3 में से अपने 2 मुकाबले हारी है। PBKS के खिलाफ इसी वेन्यू पर RCB ने IPL-15 का अपना पहला मैच गंवाया था। 2010 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 83 रनों का छोटा टारगेट चेज करते हुए RCB को यहां एकमात्र जीत नसीब हुई है।

स्टार खिलाड़ियों की भिड़ंत पर रहेगी नजर
RCB के पास जहां किंग कोहली के रूप में स्टार बल्लेबाज हैं, तो KKR के पास सुनील नरेन जैसा करामाती गेंदबाज है। ऐसे में यह टक्कर दिलचस्प रहेगी। इसी तरह फाफ डुप्लेसिस और मोहम्मद सिराज की टक्कर भी देखने लायक होगी। श्रेयस और हसरंगा का आमना-सामना भी शानदार रहने की पूरी उम्मीद है।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *