• May 9, 2024 4:31 pm

आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी सांसद के संविधान बदलने वाले बयान पर पीएम की चुप्पी खतरनाक: राहुल गांधी

ByADMIN

Mar 11, 2024

बीजेपी सांसद के संविधान बदलने वाले बयान पर पीएम की चुप्पी खतरनाक: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद के संविधान बदलने वाले बयान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी नेता का बयान पर पीएम मोदी की चुप्पी खतरनाक है. अब चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है. संविधान या संघविधान. सामाजिक न्याय या शोषण, धर्मनिरपेक्षता या सांप्रदायिकता, नागरिक अधिकार या बेबस जनता, बोलने की आज़ादी या डर भरी चुप्पी.

दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि हरियाणा में सीट शेयरिंग पर चर्चा करने के लिए दुष्यंत चौटाला दिल्ली पहुंचे हुए हैं|

दिल्ली हाई कोर्ट से AAP विधायक अमानतुल्ला खान को झटका, अग्रिम जमानत की याचिका खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान की अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज कर दी. इससे पहले उनकी पिछली जमानत याचिका ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दी थी। उन्हें ED ने जांच के लिए समन भेजा था.

संविधान पर बीजेपी सांसद की टिप्पणी पर हंगामा, कल देशव्यापी प्रदर्शन कर सकती है कांग्रेस

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस संविधान पर बीजेपी सांसद के बयान को लेकर कल सुबह 11:30 बजे से देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं.

भारी बहुमत पाकर बीजेपी का इरादा संविधान बदलने का है: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारी बहुमत लेकर उनका (बीजेपी) इरादा संविधान बदलने का है. देश को आजादी दिलाने में इनका कोई योगदान नहीं है. इन्होंने तो तिरंगे का भी विरोध किया. आरएसएस आज भी अपना भगवा झंडा लगाता है और राष्ट्रीय झंडे को अतनी अहमियत नहीं देते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *