• May 14, 2024 6:28 am

अयोध्या जाने वाली ट्रेनें फुल, लेकिन इस ट्रेन में अभी भी खाली हैं कई सीटें

24जनवरी 2024
अगर आप भी राम लला का दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की हो सकती है. अब आपको अयोध्या जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर लंबी वेटिंग का टिकट लेने के लिए दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी. अयोध्या जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें और फ्लाइट्स हॉउसफुल हो चुकी हैं. ऐसे में जो श्रद्धालु किसी भी तरह अयोध्या जाकर भगवान के दर्शन करना चाह रहे हैं. उनके लिए अभी एक ट्रेन है, जिसमें कंफर्म टिकट मिल रहा है. जल्द टिकट बुक कराकर अयोध्या पहुंचा जा सकता है.

दिल्ली से चल रही हैं ज्यादा ट्रेनें

अयोध्या जाने के लिए अभी सबसे ज्यादा ट्रेनें दिल्ली से चल रही हैं. इसमें वंदेभारत एक्सप्रेस, नई ट्रेन अमृतभारत समेत मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. दिल्ली के अलावा अहमदाबाद, जयपुर, मुंबई से भी सीधे अयोध्या के लिए ट्रेनें चल रही हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें ठण्ड और कोहरे के चलते कई घंटों की देरी से चल रही हैं. ऐसे में दिल्ली से रोजाना जाने वाली एक ट्रेन में कंफर्म टिकट इसी सप्ताह का उपलब्ध है.

इस ट्रेन से दिल्ली वाले जा सकते हैं अयोध्या

दिल्ली से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन करना आसान है. वहीं दूसरे शहरों के लोग भी अगर दर्शन करना चाह रहे हैं तो सबसे आसान रास्ता यह है कि श्रद्धालु दिल्ली तक किसी भी ट्रेन से पहुंचें. यहां से कंफर्म टिकट लेकर अयोध्या पहुंच सकते हैं.

दिल्ली से चलने वाली कैफियत एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, आनंद विहार- मऊ एक्सप्रेस, अमृत भारत ट्रेनों में सभी श्रेणियों के लिए काफी लंबी वेटिंग हो चुकी है. वहीं, अहमदाबाद से साबरमती एक्सप्रेस, जयपुर से मगध एक्सप्रेस और गरीब नवाज एक्सप्रेस, मुंबई से साकेत एक्सप्रेस और सरयू एक्सप्रेस में अयोध्या के लिए अगले माह तक कंफर्म टिकट नहीं है.

इस ट्रेन से कंफर्म टिकट टिकट

हाल ही में शुरू हुई अयोध्या से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में इसी सप्ताह के लिए कंफर्म सीटें उपलब्ध हैं. हालांकि सामान्य ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा किराया खर्च करना होगा, लेकिन इस ट्रेन से सुविधाजनक ढंग से अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन किए जा सकते हैं.

स्रोत :- ” TV9 भारतवर्ष ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *