• May 17, 2024 10:25 pm

Travel Special- सिलीगुड़ी के मनमोहक नजारों में खो जाएंगे आप, यहां की इन जगहों को करें एक्सप्लोर

7 फरवरी 2022। Travel Special: खूबसूरती को निहारने के लिए हर पर्यटक अपनी जिंदगी में एक बार सिलीगुड़ी के सुन्दर और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण जगह का दौरा अवश्य करना चाहता है.

सिलीगुड़ी शहर पश्चिम बंगाल के प्रमुख पर्यटनीय शहरों में से एक है. घूमने के लिए ये एक बहुत ही फेमस और खूबसूरत प्लेस है. सिलीगुड़ी अपने आप में ही लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जिसको घूमना पर्यटको कों हमेशा भाता है. अगर आप भी सिलीगुड़ी घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आइए यहां के फेमस ट्रैवल करने वाले प्लेस से आपको रूबरू करवाएं.

बंगाल सफारी पार्क भी सिलीगुड़ी का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. इसको बंगाल वन्य प्राणी उद्यान के रूप में जाना जाता है. आपको बता दें कि बंगाल सफारी एक हरे भरे जंगली जंगली पार्क है जो एक अलग तरह की खूबसूरती को पेश करता है.

दुधिया सिलीगुड़ी के बाहरी इलाके में बसा है, ये एक बहुत ही छोटा सा शहर है. लेकिन पर्यटकों के घूमने के लिए ये जगह एक दम बेस्ट है.दुधिया सिलीगुड़ी और मिरिक के बीच बालासन नदी के तट के पास स्थित है. इसके तट पर आप घंटों सुकून के पल गुजार सकते हैं. बता दें कि के ये चाय बागानों से घिरा हुआ है.

धुरा टी गार्डन सिलीगुड़ी घूमने की लिस्ट में टॉप पर रहता है. इस प्लेस को हर किसी को एक्सप्लोर करना चाहिए. चाय के बागानों से घिरी ये जगह एक ना भूलने वाले नजारों को पेश करता है.आप यहां बगीचों में छोटी-छोटी गलियों के माध्यम से चलने का लुफ्त उठा सकते हैं.

हांगकांग मार्केट सिलीगुड़ी की जान कहा जाता है, जो भी सिलीगुड़ी की यात्रा करता है वो हांगकांग मार्केट जरूर जाता है. यहां पर आपको कपड़ों , गैजेट्स और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के स्टॉक आपको खासा पसंद आने वाला है. यहां आपको अलग अलग तरह चीजें खरीदने को मिल जाएंगी.

महानंदा नदी सिलीगुड़ी से लगभग नौ किलोमीटर दूरी पर स्थित है. ये लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है.यहां नौकाविहार के अलावा विभिन्न प्रकार के वनस्पति और पक्षी आदि के नजारों को आप कैद कर सकते हैं. शांति से वक्त गुजारने के लिए ये खास प्लेस है.

Source;- “टीवी9हिंदी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *