• April 27, 2024 12:54 pm

सिर्फ 800 रुपए में घूमिए दुनिया का सबसे खतरनाक किला! कैंपिंग का भी उठाइए मजा

अक्टूबर 7 2023! मुंबई हमेशा से लोगों का पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है. फिर चाहे वो लोकल हो या कोई विदेशी, मुंबई और यहां का खाना लोगों को खूब भाता है. वैसे तो मुंबई बॉलीवुड इंडस्ट्री के कारण ज्यादा पॉपुलर है लेकिन इसके अलावा भी यहां ऐसा कई सारी जगहे हैं, जहां जाकर आप एडवेंचरस फील करेंगे.

यहां हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है कलावंतिन दुर्ग. ये दुनिया की सबसे खतरनाक जगह पर बना किला है. ये किला मुंबई के पास सहयाद्री पर्वतों में प्रबल पठार के उत्तरी किनारे पर स्थित है. आपको भी शायद यकीन न हो लेकिन समुद्र तल से इसकी उंचाई 2,300 फीट है. एक दौर में इस किले का काम निगरानी के लिए किया जाता था. तो आइए आपको यहां की सैर करवाते हैं.

इस किले तक पहुंचने के लिए आपको एक दिन की चढ़ाई करनी पड़ेगी. यहां तक पहुंचने का रास्ता भी बेहद मुश्किल है. चट्टानों से बने रास्ते पर चलने के लिए आपको सहारे की जरूरत भी पड़ेगी.लेकिन एक बार चोटी पर पहुंच गए तो आस-पास का नजारा देखकर लगेगा कि आप जन्नत में पहुंच गए हैं.

ये किला मुंबई से सिर्फ 47 किलोमीटर दूर है.कलावंतिन किला जाने के लिए ट्रेक ठाकुरवाड़ी गाँव से शुरू होता है. यहाँ पहुँचने के लिए रेल के जरिए मुंबई से पनवेल जाना होता है. स्टेशन पर पहुंचकर आपको बस लेनी होगी. ठाकुरवाड़ी पहुँचने में आपको एक घंटा लग जाएगा. स्टेशन से निकलकर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर आपको साझे में रिक्शा मिल जाएगा. यहां से शेदूंग पाथा पहुंचकर शेयरिंग में ऑटो रिक्शा करकेठाकुरवाड़ी पहुंच जाएंगे.

इस रास्ते पर चट्टानों को काट कर सीढ़ियां बनाई गई हैं. यहां कई जगहों पर खड़ी चढ़ाईयां मिल जाएंगी. यहां जाने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य ठीक होना चाहिए. बारिश के मौसम में यहां घूमने का प्लान न बनाएं. अक्टूबर से मार्च जाने का सबसे अच्छा समय है.

अगर आप अकेले घूमने का प्लान कर रहे हैं तो लोकल लोगों के लिए 150 रुपए तक खर्चा आएगा.वहीं ट्रैवल ग्रुप आपसे 800 से 1000 रुपये ले सकते हैं. कुछ कंपनिया दुर्ग पर ही रातभर ठहरने और कैंपिंग की सुविधा भी देती हैं.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *