• May 9, 2024 3:10 pm

भारत-पाकिस्तान बंटवारे में बिछड़े दो दोस्त फिर से मिले,

भारत-पाकिस्तान बंटवारे में बिछड़े दो दोस्त जब 41 साल बाद फिर से मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने एक दूसरे से खूब बातें की और बचपन की यादों को ताजा किया. उनके पुनर्मिलन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है.

आजादी से पहले भारत अखंड भारत हुआ करता था. कोई पाकिस्तान नहीं, कोई बांग्लादेश नहीं, बस दुनिया हिंदुस्तान और इंडिया के नाम से ही जानती थी, लेकिन साल 1947 में जब अंग्रेजों ने देश का विभाजन कर दिया तो एक पल में देश के लाखों-करोड़ों लोग पराये हो गए. इस विभाजन ने कईयों को दुख दिया, दर्द दिया और ऐसा दर्द दिया, जिसे आजतक लोग भुला नहीं पाए हैं. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की वजह से कई परिवार बिछड़ गए, कई दोस्त बिछड़ गए. ऐसे ही बिछड़े हुए दो दोस्तों की कहानी इस समय चर्चा में है, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है.

दरअसल, 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान दो बेस्ट फ्रेंड एक दूसरे से बिछड़ गए थे. तब उनकी महज 12 साल थी और तब के बिछड़े हुए ये दो दोस्त जब एक बार फिर से एक दूसरे से मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वो एक दूसरे से मिलकर बचपन की यादों में खो गए और ऐसा खोए कि फिर सबकुछ भुला दिया. सोशल मीडिया पर इन दोनों दोस्तों के पुनर्मिलन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त गुजरात के दीसा में एक साथ बड़े हुए थे और 1947 में अलग हो गए थे.

हालांकि 1947 में अलग होने के बाद वे साल 1982 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए रीकनेक्ट होने में कामयाब रहे थे, लेकिन उसके बाद उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो दोबारा एक दूसरे से मिल सकेंगे, पर अक्टूबर 2023 में ये भी संभव हो गया. 32 साल की मेगन कोठारी ने अमेरिका में अपने दादा सुरेश कोठारी को उनके बचपन के बेस्ट फ्रेंड एजी शाकिर से मिलाने की पूरी घटना बताई और दिखाई है. वीडियो में आप देख भी सकते हैं कि दोनों दोस्त कैसे गले मिलने और साथ में शाम बिताने से पहले एक दूसरे से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं.

ब्राउनहिस्ट्री नाम के इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस दिल छू लेने वाले वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘भौगोलिक और राजनीतिक बाधाओं के बावजूद एक-दूसरे के प्रति उनके मन में अभी भी जो प्यार और सम्मान है, वह गहरा है. यह एक पॉवरफुल रिमाइंडर के रूप में काम करता है कि इंसानी कनेक्शन की शक्ति को किसी भी सरकार या सीमा द्वारा समाप्त नहीं किया जा सकता है’. मेगन ने उम्मीद जताई है कि अप्रैल 2024 में न्यू जर्सी में अपने दादा के 90वें जन्मदिन पर ये दोनों दोस्त फिर से मिलेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *