• April 28, 2024 9:13 pm

यूक्रेन का दावा- रूसी सैनिकों ने लोगों के हाथ बांधकर गोलियां मारीं, IPL में पहली बार लगातार तीन मैच हारी चेन्नई

4 अप्रैल 2022 | नमस्कार, इस बार IPL में चेन्नई की जैसी बुरी हालत है, वैसी कभी नहीं रही। टीम लगातार तीन मैच हार गई। नए कप्तान जडेजा और सदाबहार धोनी दोनों बेअसर हैं। फैंस को इंतजार है कि ये वक्त बदल जाए। वक्त बदलने की उम्मीद RSS चीफ मोहन भागवत को भी है। उनका मसला कश्मीरी पंडित हैं। भागवत को उम्मीद है कि कश्मीरी पंडित जल्द घाटी में अपने घर लौटेंगे। देश-दुनिया की ऐसी ही बड़ी खबरें सिर्फ 5 मिनट में पढ़िए मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव के मसले पर सुनवाई होगी।
  2. IPL में लखनऊ और हैदराबाद के बीच शाम 7.30 बजे से मुकाबला होगा।
  3. UP के CM योगी आदित्‍यनाथ फिर से जनता दरबार की शुरुआत करेंगे।
  4. 5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
  5. 1. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली भंग, सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा
  6. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री  के खिलाफ विपक्ष के  हो पाई। नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने ये प्रस्ताव ही खारिज कर दिया। इसके बाद इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति राशिद अल्वी ने नेशनल असेंबली भंग कर दी। अब पाकिस्तान में 90 दिन के अंदर चुनाव होंगे। नेशनल असेंबली भंग करने पर सुप्रीम कोर्ट ने खुद से सुनवाई शुरू की है।

2. मिसाइल अटैक में यूक्रेन की रिफाइनरी तबाह, बुचा शहर में सड़कों पर मिली लाशें

यूक्रेन की राजधानी कीव से रूसी सेना के पीछे हटने के बाद डरावना मंजर है। बुचा शहर में सड़कों पर आम लोगों की लाशें बिखरी पड़ी हैं। ज्यादातर के हाथ बांधकर सिर में गोली मारी गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसे नरसंहार बताया है। वहीं, विदेश मंत्री ने कहा कि रूसी सैनिकों ने गुस्से में ये हत्याएं की हैं। हमले के 39वें दिन रूस ने ओडेसा सिटी में एक रिफाइनरी पर मिसाइल अटैक किया।

3. श्रीलंका की 

4. मोहन भागवत बोले- घाटी में कश्मीरी पंडितों की जल्द वापसी की उम्मीद
RSS चीफ मोहन भागवत ने कश्मीरी पंडितों की घाटी में जल्द वापसी की उम्मीद जताई है। नवरेह समारोह के आखिरी दिन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भागवत ने कहा कि मुझे लगता कि वह दिन बहुत करीब है जब कश्मीरी पंडित अपने घरों में वापस आएंगे। मैं चाहता हूं कि वह दिन जल्द आए। यही वक्त है कि कश्मीरी पंडित अपने घरों में इस तरह वापस जाएं कि भविष्य में फिर कभी न उखड़ें।

5. IPL में चेन्नई की लगातार तीसरी हार, पंजाब ने 54 रनों से हराया

IPL में चेन्नई का बुरा वक्त जारी है। अपने तीसरे मैच में उसे पंजाब किंग्स ने 54 रनों से हरा दिया। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई सिर्फ 126 रन बना सकी। शिवम दुबे ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। धोनी ने 28 गेंदें खेलीं, लेकिन रन बनाए सिर्फ 23। पंजाब की ओर से लिविंगस्टोन ने 60 रन बनाने के साथ दो विकेट भी लिए।

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. लंदन में नवाज शरीफ को मोबाइल फेंककर मारा, बॉडीगार्ड घायल; बेटी मरियम बोलीं- इमरान ने हमला कराया पूरी
  2. WHO ने कोवैक्सिन को कोवैक्स प्रोग्राम से हटाया, भारत बायोटेक ने कहा- हमारी वैक्सीन सुरक्षित और असरदार 
  3. इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया 7वीं बार विमेंस वर्ल्ड चैंपियन, एलिसा हीली ने खेली 170 रनों की रिकॉर्ड पारी 

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *