• April 26, 2024 9:49 pm

यूजर्स ऑफलाइन नहीं देख पाएंगे मूवी-सीरीज, 2023 में होगा लॉन्च

19 अगस्त 2022 | OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के नए ऐड-सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स फिल्मों और वेब सीरीज को डाउनलोड कर ऑफलाइन नहीं देख पाएंगे। यह प्लान नेटफ्लिक्स यूजर्स को अट्रेक्ट करने के लिए जल्द ही लॉन्च करने वाला है। नेटफ्लिक्स का मानना है कि इस प्लान के जरिए और भी ज्यादा लोग स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए साइन अप करेंगे।

2023 की शुरुआत तक ऐड-सपोर्टेड प्लान होगा लॉन्च
इस एक्शन से पता चलता है कि नेटफ्लिक्स अपनी प्रेजेंट सर्विसेज से अलग नई सर्विस को सेट करने का प्रयास कर रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म, जो सालों तक एडवरटाइजमेंट से बचा रहा था, अब 2023 की शुरुआत तक ऐड-सपोर्टेड प्लान लॉन्च करने जा रहा है। ‘नेटफ्लिक्स विद ऐड’ को छोड़कर सभी प्लान्स पर डाउनलोड ऑप्शन अवेलेबल रहेगा। डाउनलोड फीचर ट्रेन और फ्लाइट में कनेक्टिविटी इश्यूज के साथ ट्रैवल करने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है।

नेटफ्लिक्स के कुछ कॉम्पिटिटर्स एक सिमिलर सिस्टम का यूज करते हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार भी दिसंबर से ऐड-सपोर्टेड प्लान उसी कीमत पर ला रहा है, जो ऐड-फ्री वर्जन के लिए थी। नेटफ्लिक्स अपने पहले ऐड-सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन ऑप्शन को बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी कर रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट प्लेटफॉर्म को डिजाइन और मैनेज करेगा
लगातार घटते यूजर बेस और पहली तिमाही के निराशाजनक प्रदर्शन ने नेटफ्लिक्स को ऐड वाले सब्सक्रिप्शन प्लान को लाने के लिए मजबूर किया है। नेटफ्लिक्स हमेशा से ही अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड के खिलाफ रहा है। हालांकि, अब कंपनी जो ऐड सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन ला रही है, वो पहले से मौजूद प्लान्स के अलावा होंगे। माइक्रोसॉफ्ट ऐडवर्टाइजर्स के लिए प्लेटफॉर्म को डिजाइन और मैनेज करेगा। नेटफ्लिक्स ने अप्रैल में कहा था कि उसने ऐड सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन लॉन्च की योजना बनाई है, जिसकी कीमत कंज्यूमर्स के लिए कम होगी।

अभी किन-किन OTT के ऐड सपोर्टेड प्लान हैं?
अभी भारत में डिज्नी हॉटस्टार, वूट, सोनी लिव, जी 5, डिस्कवरी प्लस, MX प्लेयर, जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स हैं, जो ऐड रन करते हैं। इन सभी प्लेटफॉर्म्स के ऐड-सपोर्टेड प्लान काफी सस्ते हैं। जैसे डिज्नी हॉटस्टर का सालाना प्लान केवल 899 रुपए का है। इसमें ऐड फ्री मूवीज और शो देख सकते हैं, लेकिन स्पोर्ट्स पर ऐड रन होते हैं। डिज्नी अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ शो फ्री में भी ऑफर करता है, जिस पर ऐड चलते हैं।

नेटफ्लिक्स प्लान कितने सस्ते होंगे?
जब से नेटफ्लिक्स ने भारत में एंट्री ली है, तब से ही उसे कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग का सामना करना पड़ रहा है। डिज्नी+हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी LiV, और ZEE5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म से नेटफ्लिक्स को कड़ी टक्कर मिल रही है। उदाहरण के लिए, डिज्नी हॉटस्टार का प्रीमियम एनुअल सब्सक्रिप्शन 1,499 रुपए का है, जबकि नेटफ्लिक्स के HD स्ट्रीमिंग प्लान के लिए हर महीने 499 रुपए चुकाने होते हैं। 4k+HDR की कीमत 649 रुपए हैं। ऐसे में उम्मीद यही है कि नेटफ्लिक्स के ऐड सपोर्टेड प्लान की कीमत अन्य प्लेटफॉर्म्स के प्लान को टक्कर देगी।

यूजर्स को कितना फायदा?
नेटफ्लिक्स के प्लान की कीमत अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स की तुलना में ज्यादा है। इस कारण कई लोग नेटफ्लिक्स की तुलना में दूसरे प्लेटफॉर्म को प्रिफर करते हैं। नेटफ्लिक्स के ऐड सपोर्टेड प्लान के लॉन्च होने से प्लान की कीमत घटेगी। इसका फायदा OTT यूजर्स को मिलेगा। यूजर्स के पास ऐड सपोर्टेड और ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन चुनने का विकल्प रहेगा।

OTT प्लेटफॉर्म की रेस में नेटफ्लिक्स कहां है?
MICA के सेंटर फॉर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्टडीज (CMES) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में OTT कंजप्शन मिनट 2021 में 181 से बढ़कर 204 अरब मिनट हो गए। इस डेटा से पता चलता है कि भारत में OTT यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ सालों में भारत में डिजिटलाइजेशन तेजी से बढ़ा है। कोरोना महामारी ने भी OTT प्लेटफॉर्म्स को अपना सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने में मदद की है।

भारत में 2023 तक OTT कंज्यूमर्स की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में भारत में OTT के करीब 35 करोड़ यूजर्स हैं। इसके अगले साल 50 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। OTT के ज्यादातर यूजर्स 15-35 साल की उम्र के हैं। भारत में फिलहाल डिज्नी+हॉटस्टार का OTT मार्केट पर कब्जा है। कुल दर्शकों की संख्या में 29% के करीब हिस्सेदारी इसी प्लेटफॉर्म की है।

नेटफ्लिक्स की चुनौती
ऐड सब्सक्रिप्शन प्लान में उतरने पर नेटफ्लिक्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती डेटा प्राइवेसी की रहेगी। यूजर्स के इंटरेस्ट के अनुसार ऐड सर्व करने से यूजर्स का डेटा हारवेस्ट किया जा सकता है। वहीं नेटफ्लिक्स पहले से ही पासवर्ड शेयरिंग की चुनौती की सामना कर रहा है। नेटफ्लिक्स के कुछ प्लान्स में एक साथ कई स्क्रीन पर स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती हैं।

इस कारण लोग अपने परिवार के अलावा अन्य लोगों के साथ भी पासवर्ड शेयर करते हैं। इससे नेटफ्लिक्स को नुकसान हो रहा है। चिली, कोस्टा रिका और पेरू में इस समस्या से निपटने के लिए पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। 2020 की मैगिड की एक रिसर्च के अनुसार, सभी नेटफ्लिक्स यूजर्स में से लगभग 33% अपने पासवर्ड घर के बाहर कम से कम एक और यूजर के साथ शेयर करते हैं।

सोर्स :- दैनिक भास्कर”         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *