• May 14, 2024 8:57 pm

कटोरा नहीं, गरीब बच्चों के हाथों में किताबे देगी ‘उत्तराखंड शिक्षा सेवा संस्थान’

ByPrompt Times

Jan 27, 2021
कटोरा नहीं, गरीब बच्चों के हाथों में किताबे देगी 'उत्तराखंड शिक्षा सेवा संस्थान'

उत्तराखंड / पिछले चार सालों से मूक-बधिर बच्चों की सेवा में जुटी इंटरप्रेटर कनिका ने अब एक नया बीड़ा उठाया है। दरअसल, कनिका ने उत्तराखंड शिक्षा सेवा संस्थान के नाम से एक नई संस्था का शुभारंभ किया है। यह संस्था स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षित करने के लिए काम करेगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर संस्था के सदस्यों ने मेडिकल के निकट कैंप लगाकर गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटी।

संस्था की अध्यक्ष कनिका ने बताया कि वह पिछले चार सालों से मूक-बधिर बच्चों के लिए इंटरप्रेटर का काम करती आ रही हैं। ऐसे में कई स्लम एरिया में जाकर उन्हें महसूस हुआ कि सिर्फ मूक-बधिर बच्चे ही नहीं, बल्कि स्लम एरिया में रहने वाले अन्य बच्चों को भी शिक्षा की बेहद जरूरत है। लिहाजा उन्होंने अब ‘उत्तराखंड शिक्षा सेवा संस्थान’ का गठन करके स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। यह संस्था गरीब बच्चों को किताबों से लेकर अन्य सभी जरूरी शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराएगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कैंप में बच्चों को कई सारे खेल भी खिलाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *