• May 7, 2024 8:04 pm

रंग ला रहा है India का Vaccine Maitri अभियान, कनाडा और लेसोथो को भी भेजे टीके

ByPrompt Times

Mar 5, 2021
रंग ला रहा है India का Vaccine Maitri अभियान, कनाडा और लेसोथो को भी भेजे टीके

किसी जमाने में दूसरों से मदद मांगने वाला भारत (India) अब दुनिया भर के लोगों का जीवनदाता बना हुआ. विकासशील के साथ ही विकसित देश भी उससे कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने के लिए आग्रह कर रहे हैं. हिचकिचाहट के बाद कनाडा ने भी भारत से कोरोना वैक्सीन देने का आग्रह किया, जिसे भारत ने पूरा कर दिया है. 

विदेश मंत्री जयशंकर ने किया ट्वीट

विदेश मंत्री जयशंकर ने गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि कनाडा और लेसोथो को भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचा दी गई है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि भारत निर्मित टीके कनाडा पहुंचे. वहीं दूसरे ट्वीट में कहा कि लेसोथो को भारत निर्मित टीके मिले.’

बारबाडोस ने पीएम मोदी का जताया आभार

उधर बारबाडोस के प्रधानमंत्री मिया आमोर मोटली ने उनके देश को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने बारबाडोस के 40 हजार लोगों और अन्य स्थानों पर हजारों लोगों के लिये कोविशील्ड टीके की पहली डोज उपलब्ध कराई है. 

पीएम मोदी ने भी बारबाडोस का किया शुक्रिया

बारबाडोस के पीएम के ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘धन्यवाद प्रधानमंत्री मिया आमोर मोटली. हमारे देशों के बीच विशेष मित्रता ने हमेशा भौगोलिक दूरियों को पाटने का काम किया है. टीका मैत्री अभियान को बारबाडोस और अन्य कैरीकॉम देशों के टीकाकरण प्रयासों में सहयोग करने पर गर्व है. ’

कई देशों को कोरोना वैक्सीन दे चुका है भारत

जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले ही भारत ने कोरोना महामारी (Corona) के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करते हुए ग्वाटेमाला, केन्या, रवांडा, सेनेगल और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की खेप भेजी थी. इससे पहले नाइजीरिया और अंगोला को भी भारत अपनी कोरोना वैक्सीन भेज चुका है. वहीं कैरीकॉम देशों से की गई अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए एंटीगुआ, बारबुडा, सेंट किट्स, नेविस, सेंट विंसेन्ट, ग्रेनेडाइन्स और सूरीनाम को भी भारत कोरोना वैक्सीन दे चुका है. 

दुनिया भर में वैक्सीन मैत्री अभियान चला रहा है भारत

बता दें कि दुनिया को कोरोना महामारी (Corona) से उबारने के लिए भारत  व्यापक स्तर पर ‘टीका मैत्री’ अभियान चला रहा है. इसके तहत भूटान को अब तक 1.5 लाख, मालदीव, मॉरीशस और बहरीन को 1-1 लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, म्यांमार को 15 लाख, सेशल्स को 50,000 और श्रीलंका को 5 लाख वैक्सीन निशुल्क मुहैया करवाई जा चुकी हैं. वहीं कई अन्य देशों को रियायती दरों पर कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति की गई है.

















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *