• April 27, 2024 9:07 am

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में खिलने लगे वासंती फूल

ByPrompt Times

Mar 6, 2021
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में खिलने लगे वासंती फूल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हो रहे सुधार के साथ घाटी में कई किस्मों के वासंती फूल खिलने लगे हैं। बता दें कि डैफोडिल्स और हाइसिंथ जैसे फूल वसंत के महीने में खिलना शुरू होते हैं।

मौसम विभाग ने शुक्रवार की शाम तक अच्छे मौसम और उसके बाद रविवार को थोड़ी सी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बयान जारी करके कहा है, ‘6 मार्च की शाम तक मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है। इसके बाद 6 मार्च और 7 मार्च की देर रात के दौरान मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है। खास कर ज्यादा ऊंचाईयों वाले इलाकों में तो बर्फबारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।’

इस बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 0.3 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 2.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि गुरुवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री और जम्मू में 27.8 डिग्री दर्ज हुआ।

वहीं लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 6.7 डिग्री, कारगिल में माइनस 7 और द्रास में माइनस 9.9 डिग्री रहा।

उधर जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री, कटरा में 13.4, बटोटे में 7.1, बनिहाल में 4.0 और भद्रवाह में 3.9 डिग्री दर्ज हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *