• April 26, 2024 5:41 am

सब्जी बेचने वाली महिला ने नोटों से भरा बैग लौटाया

ByPrompt Times

Jun 16, 2021

सराफा बाजार स्थित फुटपाथ पर सब्जी बेचकर गुजारा करने वाली सेवंती बाई ने खालवा के पास मोहनिया भाम से आए से खरीदी करने आए चंदर सिंह राजपूत को नोटों से भरा बैग लौटाया। चंदर सिंह अपने घर में होने वाले गंगा पूजन के लिए जेवर व सामान खरीदने सराफा बाजार आए थे। इन्होंने सेवंती बाई की दुकान पर बैग रख दिया और चाय पीने लगे।

16-जून-2021 | खंडवा। सराफा बाजार स्थित फुटपाथ पर सब्जी बेचकर गुजारा करने वाली सेवंती बाई ने खालवा के पास मोहनिया भाम से खरीदी करने आए चंदर सिंह राजपूत को नोटों से भरा बैग लौटाया। चंदर सिंह अपने घर में होने वाले गंगा पूजन के लिए जेवर व सामान खरीदने सराफा बाजार आए थे। इन्होंने सेवंती बाई की दुकान पर बैग रख दिया और चाय पीने लगे। इसके बाद बैग उठाए बगैर बाजार में एक दुकान पर चांदी के जेवर देखने लगे। जब पैसे देने की बारी आई तो बैग का ख्याल आया। उनके साथ सराफा व्यवसायी दिनेश पालीवाल और बैग ढूंढने निकले तो सब्जी बेचने वाली सेवंती बाई ने आवाज लगाई और उन्हें बैग लौटा दिया। चंदरसिंह ने सेवंती बाई को बताया कि इसमें लगभग 40 हजार रुपये और मोबाइल थे। सेवंती बाई ने कहा कि मुझे नहीं मालूम। आपका बैग खोलकर भी नहीं देखा। मेरे सब्जी के ठेले के पास ही खाली ठेले पर बैग रखा हुआ था, उसे उठाकर मैंने अपनी दुकान पर रख लिया। चंदर सिंह ने बैग खोला तो उसमें सारी अमानत जस की तस रखी थी। चंदरसिंह की पत्नी दुर्गाबाई ने सेवंती बाई को इनाम स्वरूप कुछ रूपए देना चाहे तो सेवंती बाई ने बोला कि रूपए नहीं चाहिए, आपकी अमानत आपको लौटा दी यही मेरा इनाम है।

नकली बीज मामले में मंगलवार को कृषि विभाग और बीज निगम के अधिकारियों के नहीं आने से पुलिसकर्मियों को बाहर से गोदाम का निरीक्षण कर लौटना पड़ा। गोदाम में रखे हुए बीज और टैग का निरीक्षण करने पुलिसकर्मी पहुंचे थे। वहीं दूसरी तरफ आरोपित संजय जैन तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। प्रकरण दर्ज करने के बाद से वह फरार है।

पंधाना रोड ग्राम पांजरिया में पगति सीड्स कंपनी के तीन गोदाम में हैं। इन गोदामों को 4 जून को कृषि विभाग और बीज निगम के अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा मिलने पर सील कर दिया था। इस मामले में पदमनगर थाने में कंपनी के संचालक संजय जैन पर प्रकरण दर्ज कराया गया था। इस मामले में मंगलवार को जांच के लिए पदमनगर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसने पुलिसकर्मियों के साथ प्रगति सीड्स के गोदाम पहुंचे लेकिन यहां गोदामों को सील कर ताला लगा हुआ था। थाना प्रभारी बिसेन ने तालों पर लगी सील भी चेक की। इसके बाद उन्होंने गोदामों का बाहर से निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि विभाग और बीज निगम की ओर से एक भी अधिकारी मौजूद नहीं था। पदमनगर थाना प्रभारी बिसेन ने बताया कि गोदामों को खोलकर अंदर से निरीक्षण किया जाना है। बुधवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों से गोदाम के ताले खुलवाए जाएंगे। विदित हो पदमनगर थाने में प्रगति सीड्स कंपनी के संचालक पर संजय जैन पर चार जून को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

Source : “नईदुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *