• July 1, 2024 3:15 pm

सबसे लंबे रोजे कहां हैं, हर दिन कितने घंटे बिना खाना-पानी रह रहे रोजेदार, कैसे तय होता है समय

25 मार्च 2023 |  दुनियाभर में इस्‍लाम को मानने वालों ने रमज़ान के महीने में रोजा रखना शुरू कर दिया है. भारत में आज पहला रोजा है. मुसलमानों के लिए रमज़ान का महीना सबसे पवित्र होता है. अलग-अलग देशों के अलग अलग शहरों में दिन की लंबाई अलग होने के कारण रोजे की लंबाई भी अलग होती है. किसी शहर में रोजेदारों को ज्‍यादा घंटों तक बिना खाना-पानी रहना होता है तो कुछ शहरों में रोजा इफ्तारी थोड़ा जल्‍दी हो जाती है. रमज़ान का महीना चांद दिखने पर शुरू होता है और अगली दिन से रोजे शुरू हो जाते हैं.

इस्‍लाम को मानने वाले हिजरी कैलेंडर के हिसाब से अपने त्‍योहार मनाते हैं. हिजरी कैलेंडर के हिसाब से 7वां महीना रज्‍जब होता है तो रमज़ान 9वां महीना है. भारत में बृहस्‍पतिवार की रात चांद दिखाई दिया और आज यानी 24 मार्च 2023 को देश के मुसलमान पहला रोजा रख रहे हैं. रोजेदार सूर्योदय से लेकर सूर्यास्‍त तक रोजा रखते हैं. रोजा सुबह सहरी से शुरू होता है और शाम को इफ्तार तक चलता है. भारत में इस बार रोजा लोगों को सवा 14 घंटे रोजा रखना होगा. आइए जानते हैं बाकी जगहों पर रोजा कितने घंटों का होगा.

सबसे लंबा रोजा कहां पर होगा?
इस बार ग्रीनलैंड के नुउक शहर में 17 घंटे का सबसे लंबा रोजा है. इसके अलावा आइसलैंड के रिक्‍जेविक, फिनलैंड के हेलसिंकी, स्‍वीडन के स्‍टॉकहोम और स्‍कॉटलैंड के ग्‍लासगो में भी 17 घंटे का रोजा है. वहीं, नॉर्वे के शहर ओस्‍लो में 16 घंटे 26 मिनट का रोजा है. नीदरलैंड के एम्‍स्‍टर्डम में रोजेदार 16 घंटे का रोजा रख रहे हैं. साथ ही पोलैंड, कजाकिस्‍तान, बेल्जियम के ब्रसेल्‍स में भी रोजा 16 घंटे लंबा है. ब्रिटेन की राजधानी लंदन में लोग 15 घंटे 55 मिनट लंबा रोजा रख रहे हैं. फ्रांस के पेरिस में रोजेदार 15 घंटे तक बिना खाना-पानी रहकर रोजा रखेंगे.

स्विट्जरलैंड के ज्‍यूरिख में भी रोजा 15 घंटे लंबा होगा. इसके अलावा रोमानिया, कनाडा, बुल्‍गारिया, इटली के रोम, स्‍पेन के मैड्रिड में भी लोग 15 घंटे रोजा रख रहे हैं. इस्‍तांबुल में रोजेदार 14 घंटे 30 मिनट तक बिना खाना-पानी रह रहे हैं. अमेरिका के शहर न्‍यूयॉर्क में 14 घंटे 11 मिनट लंबा रोजा है. वहीं, पुर्तगाल, ग्रीस के एथेंस, चीन के बीजिंग, अमेरिका के वाशिंगटन डीसी, तुर्की के अंकारा, मोरक्‍कों के रबात, जापान के टोक्‍या, पाकिस्‍तान के इस्‍लामाबाद, अफगानिस्‍तान के काबुल, ईरान के तेहरान में भी रोजा 14 घंटे का ही होगा.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *