• April 27, 2024 1:49 pm

क्या महाराष्ट्र में भी उलझेगा INDIA गठबंधन? सीट शेयरिंग पर आज अहम बैठक

30जनवरी 2024
इंडिया गठबंधन जिस एक सवाल से सबसे ज्यादा परेशान है, वह है अलग-अलग राज्यों में सीटों का बंटवारा. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में चीजें पहले ही उलझी हुई हैं. अब इस कड़ी में महाराष्ट्र का भी नाम जुड़ गया है. आज होने वाली महाविकास अघाड़ी की सीट शेयरिंग की बैठक से प्रकाश आंबेडकर की दूरी बनाने की सूचना है. कहा जा रहा है कि उन्होंने पार्टी के एक नेता को मीटिंग में भेजा है.

वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रवक्ता धैर्यवर्धन पुंडकर आज महाविकास अघाड़ी की सीट शेयरिंग की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बैठक में आमंत्रित किया गया है, इसलिए वह पहुंचे हैं. प्रकाश आंबेडकर की पार्टी का मानना है कि सीट शेयरिंग को लेकर उनकी पार्टी की तरफ से बात नहीं रखी जाएगी. आंबेडकर की पार्टी पहले MVA घटक दलों की को सुनेगी, उसके बाद ही वे अपनी बातें रखेंगे.

अब तक मीटिंग में कौन आया

बैठक में शामिल होने के लिए अब तक शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता संजय राऊत, विनायक राऊत पहुंच गए हैं. इनके अलावा एनसीपी शरद पवार के गुट से जितेंद्र आव्हाड, जयंत पाटील, अनिल देशमुख के पहुंचने की चर्चा है. वहीं कांग्रेस से वर्षा गायकवाड, बाला साहेब थोरात, अशोक चव्हाण और नाना पटोले सीट शेयरिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.

2019 लोकसभा चुनाव का परिणाम

उत्तर प्रदेश के बाद लोकसभा की सबसे अधिक सीटें महाराष्ट्र ही में हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 48 सीटों पर वोटिंग कुल चार फेज में हुआ था. एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में 41 सीटों पर जीत दर्ज किया था जबकि यूपीए गठबंधन पांच सीटों पर विजयी रही थी. 1 सीट निर्दलीय और 1 एआईएमआईएम के हिस्से आई थी. भारतीय जनता पार्टी की अगवुाई वाली एनडीए गठबंधन को 51 फीसदी के करीब वोट मिले थे जबकि यूपीए को 32 फीसदी वोट हासिल हुए थे.

स्रोत:- ” TV9 भारतवर्ष ” 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *