• April 27, 2024 12:34 pm

महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2024 की टाइमिंग में बदलाव, जानें क्या है एग्जाम का समय

30जनवरी 2024
महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MBSHSE) ने एसएससी और एचएससी बोर्ड परीक्षा 2024 के टाइमिंग में संशोधन किया है. बोर्ड ने 10 मिनट का अतिरिक्त पढ़ने का समय रद्द कर दिया है. बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. 10वीं (SSC) की परीक्षाएं सुबह की पाली में 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलनी थी, लेकिन अब यह 11.10 बजे से आयोजित की जाएगी.

वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा जो दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होनी थी वह अब 3.10 बजे शुरू होगी. एचएससी परीक्षा सुबह 11 बजे से होगी और दोपहर 2.10 बजे तक चलेगी जबकि शाम की पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6.10 बजे तक आयोजित की जाएगी.

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 26 मार्च 2024 तक चलेंगी. सामान्य, द्विभाषी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए एचएससी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी और 19 मार्च 2024 को समाप्त होगी. सभी पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी और समाजशास्त्र के पेपर के साथ समाप्त होगी. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र MBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एग्जाम टाइमिंग को चेक कर सकते हैं. साथ ही परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूलों से भी संपर्क कर सकते हैं.

बता दें कि 2023 में 14,57,221 स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा देने के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 14,39,731 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 13,56,604 उत्तीर्ण हुए थे. 12वीं का कुल पास प्रतिशत 91.25 फीसदी दर्ज किया गया था.

वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 15,77,256 लड़के-लड़कियों ने पंजीकरण कराया था. एग्जाम में कुल 8,44,116 लड़के और 7,33,067 लड़कियां शामिल हुए थीं. 10वीं में कुल 93.83 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.

बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में बोर्ड की ओर से निर्धारित किए गए केंद्रों पर ही किया जाएगा.

स्रोत:- ” TV9 भारतवर्ष ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *