• May 2, 2024 2:22 pm

Yoga Tips: रटा हुआ पाठ भूल जाता है बच्चा तो इन योगासनों से याददाश्त होगी तेज, पढ़ाई में लगने लगेगा मन

Yoga Tips For Students To Improve memory इन दिनों अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई, उनके परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन और अच्छे परीक्षा परिणाम को लेकर चिंतित है। स्कूलों में परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। वहीं बच्चे भी माता पिता की उम्मीदों पर खरे उतरने और बेहतर अंकों से परीक्षा पास कर नए क्लास में जाने को लेकर पढ़ाई में मन लगा  रहे हैं। लेकिन समस्या ये है कि बच्चा घंटों पढ़ता है लेकिन उसे कुछ याद ही नहीं रहता या रिविजन के समय तो उसे सब याद रहता है लेकिन जब उसे टेस्ट किया जाता है या परीक्षा में लिखते समय वह रटा रटाया भी भूल जाता है। इस तरह की समस्या आपके बच्चे को भी है तो परेशान न हों। पढ़ने वाले बच्चों को नियमित योगाभ्यास करना चाहिए। कई योग याददाश्त बढ़ाने में सहायक हैं, साथ ही एकाग्रता, पढ़ाई में फोकस करने में भी मदद करते हैं।  

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *