• April 29, 2024 2:27 am

अमेरिका ने एच-1बी वीजा धारक विदेशी कर्मचारियों को दी बड़ी राहत; उनके जीवन साथी को अमेरिका में काम करने की दी अनुमति

ByVibhash Kumar Jha

Apr 1, 2023

नई दिल्ली 01 अप्रैल । अमेरिका में प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विदेशी कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए, एक न्यायाधीश ने फैसला सुनाया है कि एच-1बी वीजा धारकों के जीवन साथी अब अमरीका में काम कर सकते हैं। यह निर्णय अमेरिकी जिला न्यायाधीश तान्या चुटकन ने सेव जॉब्स यूएसए संगठन की एक याचिका को खारिज करते हुए दिया। याचिका में ओबामा कार्यकाल के उस नियम को रद्द करने का आग्रह किया गया था जिसमें एच-1बी वीजा धारकों की कुछ श्रेणियों के कर्मचारियों के जीवन साथी को रोजगार प्राधिकरण कार्ड दिया था। सेव जॉब्स यूएसए सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुडे कर्मियों का संगठन है, जिसका दावा है कि एच-1बी वीजा धारक कर्मचारियों के कारण उनकी नौ‍करियां खत्‍म हो रही हैं। प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुडी एमाजॉन, एप्‍पल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बडी कंपनियों ने इस याचिका का विरोध किया है। अमेरिका ने अब तक एच-1 बी कर्मचारियों के जीवनसाथियों को काम करने के लगभग एक लाख अनुमति पत्र जारी किए हैं। (वी.के. झा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *