• May 2, 2024 6:36 pm

भारत की 7 ऐसी जगहें जो रात में लगती हैं बेहद ही खूबसूरत, ऐसे नजारों को देखने के लिए आप भी निकल पड़िए इस वीकेंड

18  नवम्बर 2021 | यही वजह है कि हमारे देश को अतुल्य भारत कहा जाता है, जहां ऐसी एक से एक अविश्वसनीय जगहें देखने को मिलती हैं, जो केवल मुंह से ‘वाह’ निकालती हैं। लेकिन इनमें से कुछ जगहें ऐसी हैं, जिन्हें देखने का मजा सिर्फ और सिर्फ रात में ही है। अगर आप ऐसे ट्रैवलर हैं, जिसे सिर्फ रात में ही घूमना अच्छा लगता है, तो आप भारत की उन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं, जो रात में स्वर्ग जैसी लगती हैं।

स्वर्ण मंदिर, अमृतसर – Golden Temple, Amritsar in Hindi

स्वर्ण मंदिर दिन में जितना खूबसूरत लगता है, उससे ज्यादा खूबसूरत रात में लगता है, जहां लाइट्स से गोल्डन टेम्पल जगमगा उठता है। अमृतसर का ये गुरुद्वारा सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। अगर आप रात में अमृतसर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो रात में स्वर्ण मंदिर जरूर जाएं।

ताजमहल, आगरा – The Taj Mahal, Agra in Hindi

आपने ताजमहल जब भी देखा होगा तो दिन में ही देखा होगा, एक बार रात की जगमगाती रोशनी के बीच भी जरूर देखिए। रात के बीच खूबसूरत लगने के साथ-साथ रोमांटिक भी खूब लगती है ये जगह। ताजमहल को रात में चांद की रोशनी के बीच देखने के बाद आप यही कहेंगे कि इसमें कोई शक नहीं है कि इसे 7 अजूबों में क्यों गिना जाता है।

गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई – The Gateway Of India, Mumbai in Hindi

जैसे मुंबई कभी नहीं सोती, उसी तरह से यहां का गेटवे ऑफ इंडिया कभी नहीं सोता। चाहे वह 24*7 की हलचल हो या अरब सागर की मधुर लहरें हो या बोटिंग हो, यहां हमेशा चहल पहल रहती है। गेटवे ऑफ इंडिया वो जगह है, जहां आपको शाम को जरूर घूमना चाहिए।

अंबा विलास पैलेस, मैसूर – Amba Vilas Palace, Mysore in Hindi

अगर आपने मैसूर पैलेस को रात में नहीं देखा, तो आपने कुछ नहीं देखा। महल को खूबसूरत दिखाने के लिए यहां 1 लाख से अधिक लाइट्स लगाई गई हैं, जहां पैलेस रात को दुल्हन की तरह लगता है।

बुद्ध प्रतिमा, हुसैन सागर झील, हैदराबाद – Buddha Statue, Hussain Sagar Lake, Hyderabad in Hindi

झील के केंद्र में स्थित गौतम बुद्ध दुनिया का सबसे ऊंचा पत्थर रात में बेहद खूबसूरत लगता है। प्रतिमा रात में दिखने में एक हीरे की तरह दिखती है। बल्कि मूर्ति के चारों ओर लुंबिनी पार्क का म्यूजिकल फाउंटेन भी देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।

नीरमहल, त्रिपुरा – Neermahal, Tripura in Hindi

सूर्यास्त के बाद त्रिपुरा के लेक पैलेस को देखना किसी रोमांच से कम नहीं है। यह 1921 में बनाया गया था और आज भी अपनी चमक को पहले जैसे बरकरार रखने में कामयाब रहा है। ये महल भी रात में बेहद ही खूबसूरत लगता है।

हवा महल, जयपुर – Hawa Mahal, Jaipur in Hindi

महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा 1799 में बनाया गया जयपुर का खूबसूरत हवा महल रात में बेहद ही शानदार लगता है। गुलाबी बलुआ पत्थर से बना ये महल रात को एक छत्ते जैसा दिखता है। शाही जगह को देखने के लिए रात का समय एकदम बेस्ट है।

Source :-“नव भारत टाइम्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *