• April 29, 2024 12:03 pm

मुख्यमंत्री ने टिक्कर ताल में एडवेंचर स्पोर्ट्स का किया शुभारंभ-टिक्कर ताल में सीएम ने मोटर ग्लाइडिंग-जेट स्कूटर और हॉट एयर बैलून की सवारी का लिया आनंद

ByPrompt Times

Jun 21, 2021

21-जून-2021 | पंचकूला। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने रविवार को टिक्कर ताल में एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया। प्रदेश में रोमांचक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मोरनी हिल्स के पास स्थित टिक्कर ताल में मुख्यमंत्री ने कई साहसिक गतिविधियों का खुद निरीक्षण कर ट्रायल लिया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें प्रतिभागिता करें क्योंकि टिक्कर ताल में आयोजित होने वाली यह गतिविधियां आसान और सुरक्षित हैं। टिक्कर ताल में रोमांचक गतिविधियों के तहत पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी, रोलर जॉर्बिंग, हीड्रोफोइल (नौकायान), जेट स्कूटर, पैरा सैलिंग और ट्रैकिंग जैसे साहसिक खेलों के आयोजन को जल्द शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज कई शिलान्यास और उद्घाटन समारोह में भी शिरकत की। इससे पहले उन्होंने टिक्कर ताल में वाटर जेट स्कूटर (जिसे जेट स्की भी कहा जाता है) का आनंद लिया। समुद्र तल से करीब 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मोरनी के टिक्कर ताल के करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में फैले ताल के आसपास का दृश्य रविवार को रोमांचक था। प्रशासनिक अमले के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करने यहां पहुंचे थे। इस दौरान सीएम एक प्रोफेशनल की तरह कभी मोटर ग्लाइडिंग करते नजर आए तो कभी ताल में जेट स्कूटर का आनंद लेते दिखे। इसके अलावा हॉट एयर बैलून में बैठकर उन्होंने आसपास की वादियों का भी लुत्फ लिया।

बारीकियां समझकर सीएम ने स्वयं चलाया जेट स्कूटर
जेट स्कूटर की सवारी के दौरान ही उन्होंने चालक से कुछ टिप्स हासिल लिए। इसके बाद वह स्वयं जेट स्कूटर चलाने लगे। सीएम ने कहा एडवेंचर हरेक व्यक्ति को अपनी और आकर्षित करता है। यही वजह है कि वह भी खुद को रोक नहीं सके। सीएम ने कहा कि उन्होंने जेट स्कूटर को अपने जीवन में पहली बार चलाया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मोटर ग्लाइडिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने पहले खुद इसकी राइड की और इसके बाद हरियाणा के विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर, खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह भी

मोटर ग्लाइडिंग का आनंद लेते नजर आए। ग्रामीणों ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन
जब मुख्यमंत्री ने हॉट-एयर बैलून में उड़ान भरी तो उपस्थित ग्रामीणों ने हाथ हिला हिलाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। सीएम ने सभी का हाथ हिलाकर स्वागत किया। सीएम की मौजूदगी में साहसिक खेलों के क्रम में बोट रोइंग का भी रोमांचक प्रदर्शन किया गया। उन्होंने नाविकों से बातचीत की। केरल में सबसे ज्यादा लोकप्रिय यह खेल अब पहाड़ों के बीच टिक्कर ताल में भी देखने को मिलेगा। अब चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के साथ-साथ दिल्ली के एनसीआर के लगते भीड़भाड़ वाले शहरों के लोगों को साप्ताहंत पर मोरनी हिल्स और टिक्कर ताल में

बेहतरीन नजारे देखने को मिलेंगे। पंचकर्मा वेलनेस सेंटर की भी हुई शुरुआत
सीएम ने मोरनी हिल्स के थापली में पंचकर्मा वेलनेस सेंटर का उद्घाटन भी किया। इस सेंटर के शुरू होने से लोग यहां आकर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। इस सेंटर में 12 हट्स बनाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने मोरनी के थापली क्षेत्र में नक्षत्र वाटिका, राशि वन, सुगंध वाटिका की आधारशिला रखी और नेचर ट्रैक का उद्घाटन भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने थापली नेचर कैंप से थापली गांव तक छोटे से ट्रैक पर बच्चों के एक समूह को झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

Source : “अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *