• May 8, 2024 10:56 am

सरोर टोल हटाने व युवाओं की रिहाई के लिए जगह-जगह प्रदर्शन, तस्वीरों संग जानें शहर का हाल

अगस्त 26 2023 ! जम्मू के साथ सटे सांबा में सरोर टोल हटाने को लेकर आज पांचवें दिन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जम्मू बंद का आह्वान किया। इसके चलते शहर के मुख्य बाजार और चौक-चौराहों पर दुकानें बंद नजर आईं। वहीं जम्मू बंद के दौरान शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। विभिन्न संगठनों, विपक्षी पार्टियों और बार एसोसिएशन जम्मू ने बंद का समर्थन किया। शनिवार को जम्मू में कई जगह सरोर टोल को हटाने और गिरफ्तार युवाओं की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया गया।

जम्मू बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को स्मार्ट मीटर लगाए जाने और सरोर टोल प्लाजा को हटाने को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वे चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जम्मू बंद का समर्थन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि बिना किसी शर्त के गिरफ्तार युवाओं को रिहा किया जाए। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि युवा राजपूत सभा के सदस्य शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। इसके लिए उन्हें गिरफ्तार करके जेल में रखना अन्याय है।

जम्मू शहर में पीडीपी रैली निकाल कर बंद का समर्थन किया। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता भी जम्मू बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे। पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एलजी प्रशासन लगातार जनता की अनदेखी करते हुए मनमानी कर रहा है। लंबे समय से लोग स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले संपत्ति कर का भी लोगों ने विरोध जताया है और अब सरोर टोल प्लाजा के विरोध में जनता लामबंद हो रही है। उन्होंने कहा कि ये सभी फैसले जनविरोधी हैं। ऐसे में इन सभी फैसलों को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।

सोर्स :-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *