• April 26, 2024 2:01 pm

साख्यसागर झील में जलकुंभी बढ़ने से नौका ‘राजकुमारी’ का संचालन बंद, पयर्टकों में छाई मायूसी

17 अगस्त 2022 | शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क स्थित साख्यसागर झील में जलकुंभी पैदा होने की वजह से नौकायान बंद हैं। झील में जलकुंभी बढ़ने के बाद पर्यटन विभाग द्वारा यहां पर चलाई जाने वाली बढ़ी नौका राजकुमारी का संचालन बंद है। इससे पर्यटक मायूस हैं। बारिश के बाद तेजी के साथ कुछ दिनों में यहां जलकुंभी बढ़ी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल पार्क के अधिकारी व वन विभाग के अफसरों को इस पर ध्यान देना चाहिए। गौरतलब है कि इस साख्यसागर झील को पिछले दिनों रामसर साइट में चिंहित किया गया इसके बाद भी झील की तरफ ध्यान नहीं दिया रहा है।

नौकायान बंद होने से पर्यटक मायूस
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही हैं। लेकिन साख्यसागर झील में नौकायन बंद हो जाने से लोगों को मायूसी हाथ लग रही है। यहां पर घूमने आने वाले पर्यटकों का कहना है कि जलकुंभी के कारण जो नौकायन बंद है। गौरतलब है कि नौकायान के लिए लाई गई वोट ‘राजकुमारी’ का संचालन पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाता है।

सूचना दी लेकिन नहीं हुई सुनवाई
सूत्रों का कहना है कि पर्यटक विभाग के अधिकारियों ने झील में जलकुंभी बढ़ने और राजकुमारी नौकायन का संचालन बंद की सूचना वन विभाग को दी थी। सूचना के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जलकुंभी का एरिया लगातार बढ़ता जा रहा है।
सोर्स;-“अमर उजाला”                                        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *