• May 10, 2024 7:32 pm

अरुणाचल प्रदेश के बसर इलाके में आया भूकंप, र‍िक्‍टर पैमाने पर 4.9 रही तीव्रता

18 जनवरी 2022 | अरुणाचल प्रदेश के उत्तर पश्चिम इलाके बसर इलाके में मगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. र‍िक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है.

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के उत्तर पश्चिम इलाके बसर में मगलवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. र‍िक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है. इस भूकंंप की वजह से फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, आज तड़के 4:30 बजे इस तूफान से लोगों की नींद खुल गई. इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. इससे पहले अफगानिस्तान के पश्चिम में स्थित बदगीस प्रांत में सोमवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे तुर्कमेनिस्तान से सटा सीमावर्ती इलाका बुरी तरह हिल उठा और इसके कारण अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्थानीय अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. प्रांत के संस्कृति एवं सूचना विभाग के प्रमुख बास मोहम्मद सरवरी ने बताया कि भूकंप के कारण हुई तबाही में कई घर ढह गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 5.3 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर करीब दो बजे जबकि 4.9 तीव्रता का दूसरा भूकंप शाम करीब चार बजे महसूस किया गया.

ऐसे मापें भूकंप के झटके

भूकंप को सीस्मोग्राफ से मापा जाता है. भूकंप का क्षण परिमाण पारंपरिक रूप से मापा जाता है अथवा संबंधित और अप्रचलित रिक्टर परिमाण लिया जाता है. 3 रिक्टर की तीव्रता से आने वाला भूकंप सामान्य होता है जबकि 7 रिक्टर से आने वाला भूकंप गंभीर क्षति पहुंचाने वाला होता है. भूकंप न सिर्फ जान-माल की हानि का कारण बनता है, बल्कि इससे इमारतों, सड़कों बांध और पुल आदि को भी काफी नुकसान पहुंचता है.

इससे बचाव के लिए जरूरी है कि भूकंप रोधी मकान का निर्माण करवाया जाए. आपदा किट बनाएं- जिनमें रेडियो, मोबाइल, जरूरी कागजात, टार्च, माचिस, चप्पल, मोमबत्ती, कुछ पैसे और जरूरी दवाएं हों. भूकंप आने पर बिजली और गैस तुरंत बंद कर दें. इतना ही नहीं, लिफ्ट का प्रयोग भी बिल्कुल न करें. जब भी झटके महसूस हों, तुरंत खुले स्थान की तरफ भागें और पेड़ तथा बिजली की लाइनों से दूर रहें.

Source;- “टीवी9हिंदी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *