• April 29, 2024 3:42 pm

पंजाब में ED का बड़ा Action, शराब कारोबारी के ठिकानों पर की छापेमारी

ByADMIN

Dec 27, 2022 ##action, ##ED's, ##Punjab

27  दिसंबर 2022 |  एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ई.डी) के जोनल कार्यालय जालंधर की अलग – अलग टीमों ने मंगलवार को एक पुराने बैंक धोखाधड़ी मामले में लुधियाना के प्रमुख शराब ठेकेदार चरणजीत बजाज (मेसर्स चन्नी बजाज के मालिक) और उनके सहयोगियों के निवास स्थान व कार्यालय पर  छापेमारी की।

मंगलवार सुबह शुरू हुई छापेमारी बजाज परिवार और उनके सहयोगियों के 10 से अधिक परिसरों पर की जा रही है और इनमें से अधिकांश स्थान लुधियाना में ही हैं। सूत्रों के अनुसार, ई.डी की यह कार्रवाई  सीबीआई द्वारा 2019 में मेसर्स प्योर मिल्क प्रोडक्ट्स के खिलाफ दर्ज मामले का नतीजा है, जिसमें बजाज और उनकी पत्नी डायरेक्टर थे।

इस कंपनी ने कथित तौर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ 73.41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी और बैंक अधिकारियों द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर सीबीआई ने बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन पर छापा भी मारा था। वहीं ख़बर लिखे जाने तक ई डी की कार्रवाई जारी रही। सूत्रों का कहना है, कि ई डी कार्रवाई के दौरान उक्त मामले के संबंध में ही मनी लॉन्डरिंग एक्ट के एंगल से छानबीन करेगा।

सोर्स :-” पंजाब केसरी”                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *