• April 29, 2024 3:15 pm

पहले दिन का खेल खत्म, गिल-राहुल क्रीज पर

22  दिसंबर 2022 |  भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट में मुकाबला मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Sher-E-Bangla National Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 277 रनों पर सिमट गई है. उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट चटकाए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिया. केएल राहुल (KL Rahul) 3 और शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं |

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन फिर बांग्लादेश ने लगातार दो विकेट गंवाए. जाकिर हसन को जयदेव उनादकट ने केएल राहुल के हाथों आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. जाकिर सिर्फ 15 रन बनाए. उसके बाद अश्विन ने दूसरे ओपनर नजमुल हुसैन शंतो को एलबीडब्ल्यू आउट किया. शाकिब अल हसन को तीसरा झटका कप्तान शाकिब अल हसन के रूप में लगा. उमेश यादव ने शाकिब को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया. शाकिब ने सिर्फ 16 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया को चौथा विकेट उनादकट ने दिलाई. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मुशफिकुर रहीम को पवेलियन भेजा. रहीम ने 26 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की आधी टीम 179 रनों पर ही पवेलियन लौट चुकी थी. लिटन दास को आर. अश्विन ने आउट किया है. लिटन ने 26 गेंद का सामना करते हुए 25 रन बनाए. टी-ब्रेक के बाद बांग्लादेश को छठा झटका लगा. मेहदी हसन को उमेश ने आउट कर पवेलियन भेजा. देखते ही देखते ही बांग्लादेश की टीम 227 रन पर सिमट गई.

सोर्स:-“न्यूज़नेशन” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *