• May 10, 2024 5:08 am

LIC के निवेशकों की बढ़ी मायूसी, 800 रुपए के नीचे फिसला शेयर, मार्केट कैप हुआ 5 लाख करोड़ से कम

06 जून 2022 | LIC का शेयर लिस्टिंग के बाद से गिरता रहा है, आज यह शेयर पहली बार 800 रुपए से नीचे आ गया है। यह एलआईसी के आईपीओ में पैसे लगाने वाले लाखों निवेशकों को निराश करने वाली खबर है। पॉलिसीहोल्डर्स को एलआईसी के नाम पर जबर्दस्त भरोसा था। उन्होंने इस आईपीओ में जमकर पैसे लगाए थे। कंपनी ने पॉलिसीहोल्डर्स को प्रति शेयर 60 रुपए का डिस्काउंट भी दिया था। इससे पॉलिसीहोल्डर्स की कैटेगरी सबसे ज्यादा छह गुना सब्सक्राइब हुई थी।

सोमवार को LIC का शेयर मार्केट खुलते ही दबाव में आ गया। दिन में 11:45 बजे NSE में यह शेयर 1.84 फीसदी गिरकर 785.45 रुपए पर चल रहा था। इस वजह से एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेश गिरकर पहली बार 5 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया। अब इसका मार्केट कैप 4.97 लाख करोड़ रुपए रह गया है। स्टॉक मार्केट में एलआईसी के इस हश्र के बारे में शायद किसी ने नहीं सोचा होगा।

एलआईसी के इनवेस्टर्स को आने वाले दिनों में और झटके लग सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले कुछ हफ्तों में इस शेयर में और गिरावट दिख सकती है। इसकी वजह यह है कि 16 जून तक एंकर इनवेस्टर्स के लिए 30 दिन का लॉक-इन पीरियड खत्म हो जाएगा। इसका मतलब है कि वे एलआईसी के शेयरों को बेच सकेंगे। अगर वे बड़ी बिकवाली करते हैं तो यह शेयर काफी गिर सकता है।

Source :- “पंजाब केसरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *