• May 7, 2024 9:09 am

गहलोत सरकार ने दी 309 करोड़ की 6 बड़ी सौगातें, जानिए आपको क्या होगा फायदा

ByPrompt Times

Apr 12, 2021

जयपुर. कोरोना संक्रमण (Corona infection) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने राजधानी जयपुर (Jaipur) की जनता को 6 बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आज जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) के 309 करोड़ रुपये से भी अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वर्चुअल रूप से आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस समारोह में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह अधिकारी शामिल रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फुले की स्थापित नवीन प्रतिमा का अनावरण भी किया. यह प्रतिमा जयपुर के बाइस गोदाम पर स्थापित की गई है. समारोह के दौरान सीएम गहलोत ने जाहोता आरओबी, सीतापुरा आरओबी, बम्बाला पुल चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया और साथ ही सिविल लाइन्स आरओबी, रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज-।। का शिलान्यास भी किया.

ये हैं जनता को मिली 6 बड़ी सौगातें

महात्मा ज्योतिबा फुले की नवीन मूर्ति का अनावरण
मूर्ति पर खर्च हुए 46 लाख 78 हजार रुपयेप्रतिमा की ऊंचाई 9.3 फीट
1050 किलो वजन
अष्टधातु से निर्मित

जाहोता चार लेन आरओबी का लोकार्पण
42 करोड़ रुपये है परियोजना की लागत
19 मई 2016 को हुआ का निर्माण प्रारंभ
28 फरवरी 2021 को निर्माण कार्य संपन्न
आरओबी से स्वप्न लोक, आनंद लोक प्रथम और द्वितीय, कालाडेरा आद्यौगिक क्षेत्र, रामपुरा डाबडी, जालसू, भट्टो की गली और जाहोता के क्षेत्र को मिलेगी राहत

सीतापुरा आरओबी का लोकार्पण
75 करोड़ है परियोजना की लागत
30 मई 2016 शुरू हुआ निर्माण
28 फरवरी 2021 को पूरा हुआ निर्माण
आरओबी के निर्माण से टोंक रोड से सीतापुरा, औद्योगिक क्षेत्र आगरा रोड की तरफ का यातायात होगा सुगम, दुर्घटनाओं की आशंका होगी कम

जयपुर-टोंक रोड़ पर बम्बाला पुल विस्तार का लोकार्पण
प्रोजेक्ट पर 21 करोड़ 27 लाख राशि हुई खर्च
1 जनवरी 2017 कार्य की शुरू हुआ था
2 मार्च 2021 प्रोजेक्ट हुआ पूरा
द्रव्यवती नदी के दक्षिणी भाग में सुगम होगा यातायात

सिविल लाइन्स पर फोर लेन आरओबी का शिलान्यास
75 करोड़ रुपये खर्च होंगे प्रोजेक्ट पर
9 अक्टूबर 2022 में पूरा होगा प्रोजेक्ट
जैकब रोड, जमनालाल बजाज मार्ग, परिवहन मार्ग और सवाई प्रताप मार्ग से आने वाले यातायात को जाम से मिलेगी निजात

रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज-2 का शिलान्यास
प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 94 करोड़ 95 लाख रुपये
18 अगस्त 2023 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
दूसरे चरण में 1530 चौपहिया वाहन हो सकेंगे पार्क, चारदीवारी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या होगी दूर,
इससे पहले 2013 में रामनिवास बाग में बन चुका है प्रथम फेज,
जहां 915 कारें हो सकती हैं पार्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *