• April 26, 2024 2:48 pm

शुक्रवार को इन 5 राज्‍यों में भारी बारिश की संभावना

ByPrompt Times

Aug 28, 2020
शुक्रवार को इन 5 राज्‍यों में भारी बारिश की संभावना

सावन के बाद भादौ के महीने में भरपूर पानी बरस रहा है। हालांकि यह बारिश मुसीबत खड़ी करने वाली है लेकिन मानसून को अब पूरी तरह से सक्रिय रूप में देखा जा रहा है। इस सप्‍ताह मध्‍य और उत्‍तर भारत में बारिश का क्रम जारी रहा। भारतीय मौसम विभाग IMD के अनुसार अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली के अलग-अलग स्थानों गाजियाबाद, हिंडन एएफ स्टेशन, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, अलीगढ़, हाथरस, हस्तिनापुर में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।मौसम के जानकारों का अनुमान है कि अगले 24 से 26 घंटों में कुछ राज्‍यों में भारी बारिश हो सकती है। कुछ राज्‍यों में हल्‍की एवं मध्‍यम बारिश का क्रम रहेगा। अगले 12 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश बारिश से प्रभावित हो सकते हैं। जानिये किन इलाकों में क्‍या हाल रहेगा।

इन पांच राज्‍यों में भारी बारिश के आसार

अगले 24 घंटों के दौरान, झारखंड, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, ओडिशा, छत्‍तीसगढ़ और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

अगले 24 घंटों में इन राज्‍यों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश की संभावना

अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, तेलंगाना, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान,दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, कोंकण और गोवा, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यहां भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग की मानें तो 28 तारीख को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में व्यापक रूप से भारी बारिश की आशंका है। मौजूदा वक्‍त में बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में बना कम दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल और ओडिशा के ऊपर है जो मुश्किलें बढ़ा सकता है। मौसम विभाग ने झारखंड के कई इलाकों में भी वज्रपात और भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली एजेंसी स्‍काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *