• April 26, 2024 8:16 am

हिंदी में भी हिंदी नहीं लिख पाया BHU का हिंदी का विभाग , छोटे से पत्र में है गलतियों का अंबार

5 अगस्त 2022 वाराणसी:  यूपी की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों बीएचयू का एक लेटर जमकर वायरल हो रहा है. लेटर को हिंदी विभाग की तरफ से जारी किया गया है. जिसमें लाइब्रेरी से ली गईं किताबों को तय वक्त पर ना लौटाने पर अतिरिक्त जुर्माना अदा करने की चेतावनी दी गई है. लेकिन वायरल होने की असली वजह लेटर में लिखी गई गलत हिंदी है.

क्या गलत लिखा है पत्र में

सूचना पत्र को देखने के बाद सामान्य हिंदी जानने वाला भी इसमें से गलतियां आसानी से निकाल सकता है. 8 लाइन के लेटर में हिंदी की मात्राओं के साथ-साथ इंग्लिश के शब्दों का भी खूब इस्तेमाल किया गया है. बीएचयू के हिंदी विभाग की हिंदी इतनी कमज़ोर है कि 8 लाइन के सूचना पत्र में ना तो ‘सूचना’ ठीक लिखा है, ना ही ‘हिंदी’.

source “ज़ी सलाम”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *