• April 27, 2024 7:48 am

राजस्थान की हर यूनिवर्सिटी में स्थापित होगा संविधान पार्क, राज्यपाल ने दिए निर्देश

ByPrompt Times

Aug 31, 2020
राजस्थान की हर यूनिवर्सिटी में स्थापित होगा संविधान पार्क, राज्यपाल ने दिए निर्देश

प्रदेश की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को संविधान की पूरी जानकारी मिले, इसको लेकर कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में संविधान पार्क स्थापित करने के निर्देश दिए. 

इसके बाद प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटीज ने इस पार्क पर अपनी कवायद शुरू कर दी है. प्रत्येक यूनिवर्सिटी में करीब एक बीघा जमीन पर संविधान पार्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें संविधान बनने से लेकर संविधान में शामिल हर बिंदु को शामिल करने के राज्यपाल द्वारा निर्देश दिए गए हैं.

राजस्थान विश्वविद्यालय ने संविधान पार्क को लेकर अपनी जगह चिन्हित कर ली है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वार के सामने स्थित विवेकानंद पार्क की एक बीघा से ज्यादा जमीन पर इस संविधान पार्क की स्थापना की जाएगी.

राजस्थान विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव का कहना है कि “संविधान पार्क को लेकर जगह चिन्हित कर ली गई है और इंजीनियर्स से इस संबंध में मीटिंग भी कर ली गई है. अब राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन की होने वाली मीटिंग में इसके प्रारूप और बजट को मंजूरी मिलने की संभावना है हालांकि संविधान पार्क को लेकर जो इंजीनियर्स द्वारा जो बजट बताया गया है वो करीब 3 करोड़ रुपये का है, ऐसे में अब सरकार से इस बजट में सहयोग करने का आग्रह किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *