• May 8, 2024 6:19 am

ट्रैवल करने से पहले ध्यान में रखें ये जरूरी टिप्स, हर देश में घूमने के दौरान बेहद काम आएंगी ये बातें

03 दिसंबर 2021 | ट्रैवलिंग करना हमेशा मेजदार और दिलचस्प होता है, आप में ज्यादातर ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें वर्ल्ड टूर पर जाने का सपना होगा, या फिर जिनके लिए एक देश में घूमने का सपना होगा, लेकिन बजट की वजह से हम सभी पीछे हट जाते हैं। अगर हम आप से कहें कि कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिनकी मदद से आप पूरे साल देशभर में घूम सकते हैं, वो भी ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाकर तब आप क्या कहेंगे। यकीन नहीं होता, तो चलिए आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप हर देश घूम सकते हैं।

सस्ती उड़ानों के माध्यम से यात्रा करें – Travel via cheap flights in Hindi

अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन में घूमने के लिए सुपर-लक्जरी एयरलाइन सेवाओं का चयन न करें। आप इकोनॉमी क्लास एयरलाइनों के माध्यम से यात्रा करके भारी मात्रा में बचत कर सकते हैं। ऐसी एयरलाइन का चयन करें, जो अपने यात्रियों को अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराती हैं।

बुद्धिमानी से अपनी जगह चुनें – Choose your Destination Wisely in Hindi

अगर आप दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों की यात्रा करते वक्त कुछ अच्छी रकम बचाना चाहते हैं, तो आपको एशिया की खूबसूरत जगहों का विकल्प चुनना चाहिए। उन जगहों का चयन करें जहां भारतीय मुद्रा ज्यादा हो।

अपनी खुद की सवारी लें – Take your own ride in Hindi

टैक्सी या कार की सवारी सेवाओं की मदद से यात्रा करने से आपका बजट कुछ ही समय में समाप्त हो सकता है। अगर आप थोड़ा खर्च कर सकते हैं, तो हमारी राय है कि आपको लोकल मार्केट से एक पुरानी कार खरीद लेनी चाहिए और अपने पसंदीदा तरीके से पूरे देश में घूमना चाहिए। लेकिन पैसे देने पहले कार की अच्छे से जांच कर लें जैसे उसका बीमा, एक्सीडेंट, डैमेज, आदि।

रहने के लिए सही बजट वाली जगह देखें – Select Budgeted Accommodations in Hindi

अगर आप देश की किसी फेमस जगह पर घूम रहे हैं, तो यहां के रेट बिना किसी डाउट के अधिक ही होंगी। इसलिए, प्रसिद्ध स्थानों पर रहने के बजाय, कुछ ऑफ-रोड लेकिन सुरक्षित डेस्टिनेशन चुनें। ये ऑफ रोड डेस्टिनेशन न केवल आपको बजट में सही रहने के लिए जगह देते हैं, बल्कि सामान्य से कम कीमतों पर एक अच्छा खाना भी देते हैं।

ऑफ सीजन पर ट्रैवल करें – Travel in off season in Hindi

ऑफ सीजन ट्रैवलिंग उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो घूमने के साथ-साथ पैसों को भी कम खर्च करना चाहते हैं। ऑफ-सीजन के दौरान, पर्यटक काफी कम होते हैं, इसलिए आमतौर पर, लोकल होटल और आवास सही कीमतों पर आसानी से उपलब्ध होते हैं। फेस्टिवल्स पर घूमने की बजाए आपको ऑफ सीजन में घूमना चाहिए।

एडवांस में बुकिंग करें – Book in Advance in Hindi

आप जब भी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले से ही टिकट बुक कर लें, ताकि ग्यारहवें घंटे के रद्द होने या इस तरह की अन्य गड़बड़ी से बचा जा सके। लेकिन साथ के साथ डिस्काउंट या ऑफर पर भी नजर रखें। होटल बुकिंग के लिए, प्री-बुकिंग के बजाय सीधे मालिकों के साथ बातचीत करना बेहतर है, खासकर तब जब आप आप ऑफ-सीजन जा रहे हैं।

यात्रा का समय – Travel Timings in Hindi

यात्रा का समय हमेशा पैसे बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप जब भी टिकट बुक करें तो हमेशा हफ्ते के बीच में ही बुक करें, वीकेंड पर टिकट बूक न करें, क्योंकि वीकडे में ऑफर डिस्काउंट निकलते रहते हैं।

Source :-“नव भारत टाइम्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *