• April 30, 2024 8:23 pm

LIC IPO- खत्म होने वाला है एलआईसी आईपीओ का इंतजार, आपको पाने हैं शेयर तो पहले निपटाएं ये जरूरी काम

ByPrompt Times

Feb 3, 2022 ##LIC IPO

3 फरवरी 2022 | LIC IPO Launch Latest News Update: सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि मार्च महीने में ही आईपीओ लॉन्च होगा। बुधवार को निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि बीमा नियामक की मंजूरी का इंतजार है। आईपीओ में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास एलआईसी पॉलिसी खाते से जुड़ा पैन और डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। 

एलआईसी आईपीओ

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ में निवेश का सपना देख रहे लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि मार्च महीने में ही आईपीओ लॉन्च होगा। बुधवार को निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि बीमा नियामक की मंजूरी का इंतजार है। इसके बाद शेयर बिक्री के आकार का विवरण देने वाले दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया जाएगा। एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास एलआईसी पॉलिसी खाते से जुड़ा पैन और डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। यानी आपको जल्द से जल्द इन दोनों को कामों को निपटाना जरूरी है। 

इश्यू साइज का 10% पॉलिसीधारकों के लिए
गौरतलब है कि एलआईसी आईपीओ में, इश्यू साइज का 10 प्रतिशत तक पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित होगा। लेकिन इसके बाद भी पॉलिसीधारक आईपीओ में शेयर तब पा सकते हैं जब उनके पास अपडेटेड पैन और डीमैट खाता मौजूद हो। गौरतलब है कि एलआईसी 65 से अधिक वर्षों से भारत में जीवन बीमा प्रदान कर रहा है। आकलन के मुताबिक, भारीतय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की कुल संपत्ति देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बीमाकर्ता, एसबीआई लाइफ की संपत्ति से 16.3 गुना ज्यादा है। इस संबंध में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी 36.7 खरब एयूएम के साथ भारत में सबसे बड़ा परिसंपत्ति प्रबंधक है। इसका एयूएम स्टैंडअलोन आधार पर वित्त वर्ष 2011 के लिए भारत की जीडीपी के 18 फीसदी के बराबर था। 

दुनिया की टॉप 10 बीमा कंपनियों में शामिल
आपको बता दें कि दुनिया की टॉप 10 बीमा कंपनियों में भारतीय कंपनी एलआईसी भी शामिल है। इस सूची में 5 इंश्योरेंस कंपनियां चीन की हैं, जिसमें पिंग दुनिया का सबसे ज्यादा वैल्युएबल इंश्योरेंस ब्रांड है। वहीं अमेरिका की दो और फ्रांस, जर्मनी व भारत की एक-एक कंपनी शामिल हैं। भारत की सबसे बड़ी शेयर सेल करने जा रही एलआईसी 8.656 अरब डॉलर (लगभग 64,722 करोड़ रुपये) की वैल्युएशन के साथ देश का सबसे मजबूत और सबसे बड़ा ब्रांड है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके साथ ही यह दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड भी है।

10 स्टेप में करें पैन डिटेल अपडेट

  1. एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  2.  होमपेज पर ‘Online PAN Registration’ विकल्प चुनें। 
  3.  अब रजिस्ट्रेशन पेज पर ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
  4.  नए पेज पर पैन, ईमेल, मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर भरें। 
  5.  इसके बार कैप्चा कोड को सही ढंग से दर्ज करें। 
  6.  अब ओटीपी रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। 
  7.  आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। 
  8.  अब निर्धारित स्थान पर ओटीपी डालें और सब्मिट कर दें। 
  9.  इसके बाद रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज मिल जाएगा। 
  10.  फिर जन्म तिथि, पॉलिसी-पैन नंबर से स्टेटस चेक कर लें। 

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *