• April 26, 2024 8:58 am

बिहार के नए माउंटेनमैन लौंगी भुइंया: पहाड़ काटकर तीन किलोमीटर लंबी नहर बना दी

ByPrompt Times

Sep 16, 2020
बिहार के नए माउंटेनमैन लौंगी भुइंया: पहाड़ काटकर तीन किलोमीटर लंबी नहर बना दी

बिहार की राजधानी पटना से लगभग 200 किलोमीटर दूर गया ज़िले के बांकेबाज़ार प्रखंड के लोगों का मुख्य पेशा कृषि है, लेकिन यहां के लोग धान और गेहूं की खेती नहीं कर पाते थे, क्योंकि सिंचाई का साधन नहीं था.

इसके चलते यहां का युवा वर्ग रोज़गार के लिए दूसरे शहरों में पलायन कर चुका है.

कोठिलवा गांव के रहने वाले लौंगी भुइंया के बेटे भी काम-धंधे की तलाश में घर छोड़कर चले गए हैं.

अपने गांव से सटे बंगेठा पहाड़ पर बकरी चराते हुए लौंगी भुइंया के मन में एक दिन ये ख्याल आया कि अगर गांव में पानी आ जाए तो पलायन रुक सकता है. फ़सल उगाई जा सकती है.

लौंगी ने देखा कि बरसात के दिनों में वर्षा तो होती है मगर सारा पानी बंगेठा पहाड़ के बीच में ठहर जाता है, उन्हें इससे उम्मीद की रोशनी दिखी.

फिर पूरे इलाके में घूमकर पहाड़ पर ठहरे पानी को खेत तक ले जाने का नक्शा तैयार किया. और जुट गए पहाड़ को काटकर नहर बनाने के काम में.

एक, दो, तीन नहीं, ना ही पांच और दस साल. पूरे तीस साल के परिश्रम के बाद उन्होंने पहाड़ के पानी को गांव के तालाब तक पहुंचा दिया.

अकेले फावड़ा चलाकर तीन किलोमीटर लंबी, 5 फ़ीट चौड़ी और तीन फ़ीट गहरी नहर बना दी.

इसी साल अगस्त में लौंगी भुइंया का यह काम पूरा हुआ है. अबकी बरसात में उनकी मेहनत का असर दिख रहा है.

आसपास के तीन गांव के किसानों को इसका फ़ायदा मिल रहा है, लोगों ने इस बार धान की फ़सल भी उगाई है.

बीबीसी से फ़ोन पर बात करते हुए 70 साल के लौंगी भुइंया कहते हैं, “हम एक बार मन बना लेते हैं तो पीछे नहीं हटते. अपने काम से जब-जब फुर्सत मिलता, उसमें नहर काटने का काम करते थे. पत्नी कहती थी कि हमसे नहीं हो पाएगा, लेकिन मुझे लगता था कि हो जाएगा.”

नए माउंटेन मैन के नाम से चर्चा

वैसे तो माउंटेन मैन के नाम से गया के ही दशरथ मांझी दुनिया भर में चर्चित हैं, जिन्होंने पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया था. लेकिन अब लोग लौंगी भुइंया को नया माउंटेन मैन कहने लगे हैं.

लौंगी भुइंया बताते हैं, “दशरथ मांझी के बारे में बाद में जानने को मिला. जब ठानी थी तब नहीं जानता था. मेरे दिमाग़ में केवल इतना ही था कि पानी आ जाएगा तो खेती होने लगेगी. बाल बच्चे बाहर नहीं जाएंगे. अनाज होगा तो कम से कम पेट भरने के लिए तो हो जाएगा.”

लौंगी भुइंया के चार बेटे हैं. जिनमें से तीन बाहर रहते हैं. घर पर पत्नी, एक बेटा, बहु और बच्चे हैं. लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि बाक़ी बेटे भी वापस घर आएंगे. बेटों ने ऐसा वादा किया है.

गांव के लोगों की ख़ुशी

पहाड़ काटकर नहर बनाने वाले लौंगी भुइंया के काम से अगर कोई ‌सबसे ख़ुश है तो उनके गांव के किसान. भुइंया के बनाए नहर का पानी अब उनके खेतों तक आ रहा है, अब उन्हें लगता है कि वे हर तरह की खेती कर सकते हैं.

स्थानीय निवासी उमेश राम कहते हैं, “लौंगी भुइंया ने जो किया है वह किसी अजूबे से कम नहीं. बहुत कठिन है पहाड़ काटकर नहर बनाना. हमारी आने वाली पीढ़ियां इन्हें याद रखेंगी.”

कोठिलवा गांव ही जीवन मांझी ने कहा, “लौंगी जब काम में लगे थे तब हमलोगों ने उनकी मेहनत देखकर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी कई बार समस्या से अवगत कराया, लेकिन किसी के पास हमारे लिए समय ही नहीं था. किसी ने कोई मदद नहीं की. हमलोगों ने भी कई बार लौंगी को टोका कि यह असंभव काम है. लेकिन उन्होंने हमें ग़लत साबित कर दिया.”

लौंगी भुइंया के काम की चर्चा अब बाहर भी होने लगी है. गांव के लोग बताते हैं रोज़ कोई न कोई लौंगी से मिलने आता है. लौंगी भुइंया अति पिछड़े मुसहर समाज से आते हैं. उनके गांव की अधिसंख्यक आबादी यही है.

प्रशासन से सवाल, कोई मदद क्यों नहीं?

लौंगी भुइंया और उनके गांव वालों को इस बात की तो बेहद ख़ुशी है कि पहाड़ का पानी उनके खेतों तक आ गया है, लेकिन उनमें इस बात के लिए रोष भी है कि कई बार मदद मांगने के बावजूद भी प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली.

लौंगी खुद कहते हैं, “तब तो कोई नहीं ही आया, अब भी आ रहा है कोई तो सिर्फ़ वादे करके जा रहा है. मेरा काम तो पूरा हो गया, मुझे अब कुछ नहीं चाहिए, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरे परिवार को एक घर और एक शौचालय मिल जाए. मेरा घर मिट्टी का है, अब ढह रहा है, मैंने अगर पहाड़ काटने का काम नहीं किया होता तो अबतक घर बना लेता. मुझे मेडल नहीं चाहिए एक ट्रैक्टर चाहिए ताकि खेती ‌आसान हो जाए.”

स्थानीय निवासी उमेश राम ने बताया कि इलाके के एसडीओ जानकारी मिलने पर लौंगी भुइंया से मिलने और उनका काम देखने आए थे. उन्होंने वादा किया है कि वे लौंगी की मांगों को पूरा करेंगे.

लौंगी भुइंया की ख़बर चर्चा में आने के बाद ज़िला प्रशासन हरक़त में आया है. उन्हें ‌सम्मानित करने की योजना बनाई जा रही है.

गया के इमामगंज प्रखंड के बीडीओ जिनके सीमा क्षेत्र में ही लौंगी भुइंया के बनाए नहर का कुछ हिस्सा स्थित है, कहते हैं,”लौंगी भुइंया ने वीर पुरुष जैसा काम किया है. वे बधाई के पात्र हैं. लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. ऐसे पुरुषों को सम्मानित किया ही जाना ‌चाहिए. लौंगी भुइंया का यह काम जल जीवन हरियाली योजना के लिहाज़ से भी काफी महत्वपूर्ण और प्रेरक है.”


















BBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *