• May 7, 2024 2:21 pm

चीन सीमा क्षेत्र में आसमान में बनी धुंए की लकीरें, देखकर लोग हैरान

ByPrompt Times

Sep 11, 2020
चीन सीमा क्षेत्र में आसमान में बनी धुंए की लकीरें, देखकर लोग हैरान

उत्तराखंड के चमोली जिले में चीन सीमा से लगे क्षेत्र में आसमान में दिखी धुएं की लकीरें लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहीं। स्थानीय लोग इस मामले को भारत और चीन के मध्य सीमा को लेकर चल रहे विवाद के बीच सुरक्षा व्यवस्था से जोड़ कर देख रहे हैं। 

हालांकि करीब दो घंटे बाद लकीरें धूमिल हो गईं। इन दिनों सीमा क्षेत्र में वायु सेना के प्रशिक्षण के लिए विमानों की आवाजाही हो रही है। इधर, जोशीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल ने मामले में कोई भी जानकारी होने से इंकार किया है। 
चीन सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाला बदरीनाथ हाईवे खस्ताहाल
ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य के कारण बदरीनाथ हाईवे लामबगड़, पाखी, हेलंग सहित कई जगहों पर खस्ता हालत में पहुंच गया है, जिससे आम वाहनों के साथ ही सेना के वाहनों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भारत-चीन के बीच चल रही तनातनी के बाद से चीन सीमा क्षेत्र में सेना के ट्रकों की आवाजाही भी बढ़ गई है। इन ट्रकों में सेना के जवानों के साथ ही अन्य जरूरी सैन्य सामग्री ले जाई जा रही है। प्रत्येक दिन भूस्खलन क्षेत्रों में सेना के वाहन फंस रहे हैं, जिससे जवानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *