• May 12, 2024 7:30 am

Tourist Places – दिसंबर में इन बजट फ्रेंडली जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान

01 दिसंबर 2021 | दुनियाभर में भारत की खूबसूरत पर्यटन स्थलों के लिए अपनी एक अलग पहचान है. सर्दी हो या गर्मी आप कुछ खास जगहों पर जाने का प्लान कर सकते हैं. सर्दी ने दस्तक दे दी है.

सर्दियों में दिसंबर घूमने के लिए एक अच्छा महीना है. इस महीने में क्रिसमस (Christmas) की छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकते हैं. दिसंबर में आप किन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं जो बजट फ्रेंडली (budget friendly places) होने के साथ-साथ बहुत खूबसूरत भी हैं आइए जानें.

दिसंबर में घूमने के लिए बजट फ्रेंडली जगहें

कसोल

कसोल हिमाचल प्रदेश में पार्वती नदी के किनारे एक छोटी लेकिन खूबसूरत जगह है. ये स्थान वास्तव में न केवल भारतीयों बल्कि विदेशियों के लिए भी एक बेहतरीन पर्यटक आकर्षण है. ये ट्रेकर्स, बैकपैकर्स और प्रकृति प्रेमियों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है. यहां आप प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं. आप बहुत अधिक खर्च किए बिना यहां यात्रा कर सकते हैं. यहां घूमने के लिए सबसे अच्छे महीने अक्टूबर से जून तक हैं.

पुडुचेरी

तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित है पुडुचेरी आपको एक विदेशी जगह का अनुभव देगा. पूर्व का खूबसूरत फ्रेंच रिवेरा आपको ऐसा महसूस कराएगा जैसे आप फ्रांस में हैं. ये शहर कभी आजादी से पहले फ्रांसीसियों के अधीन था. आप आज भी यहां कला, संस्कृति और वास्तुकला में फ्रांसीसी विरासत की झलक देख सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि यहां घूमने के लिए आपको अधिक रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है.

गोवा

आप दिसंबर में गोवा घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. गोवा की सबसे अच्छी बात ये है कि आप चाहें तो अपने ठहरने को बेहद बजट फ्रेंडली बना सकते हैं. गोवा में सुंदर समुद्र तट, सस्ते होटल, फ्रेंडली लोग और देखने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं. आप अपनी यात्रा का आनंद कम बजट में उठा सकते हैं.

पुष्कर

पुष्कर एक खूबसूरत शहर है. ये शहर ब्रह्मा मंदिर और प्रसिद्ध पशु मेले के लिए जाना जाता है. ये सिर्फ एक धार्मिक स्थान नहीं है बल्कि एक समृद्ध विरासत के साथ सांस्कृतिक रूप से समृद्ध स्थान है. एक आध्यात्मिक और दिव्य आनंदमय दिन के लिए आप पुष्कर जा सकते हैं. यहां आप स्थानीय बाजारों में खरीदारी कर सकते हैं या घाटों पर एक छोटा सा फोटोशूट कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि पुष्कर बहुत सस्ता है.

अमृतसर – स्वर्ण मंदिर

अमृतसर स्वर्ण मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. यहां दुनिया भर से तीर्थयात्री और पर्यटक आते हैं. इस शहर के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि यहां के लोग बेहद प्यारे और मददगार हैं. अगर आपको खाने का शौक है तो आपकी भूख मिटाने के लिए अमृतसर से बेहतर कोई जगह नहीं है. अमृतसरी में छोले कुलचे से लेकर गाढ़ी स्वादिष्ट लस्सी तक, ये सब आपको अमृतसर में मिलेगा. इसके अलावा शहर बहुत महंगा नहीं है.

Source :-“टीवी 9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *