• May 1, 2024 9:30 am

जब CM एकनाथ शिंदे के ड्राइवर बने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस! समृद्धि एक्सप्रेस वे का लिया जायजा

06  दिसंबर 2022 |  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज यानी रविवार को समृद्धि एक्सप्रेस वे का जायजा लिया. महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम ने टेस्ट ड्राइव कर सड़क की गुणवत्ता देखी. गौरतलब है कि समृद्धि एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया है. 11 दिसंबर को पीएम मोदी इस महामार्ग का उद्घाटन करेंगे.

सीएम शिंदे ने जारी किया वीडियो: रविवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने ट्विटर हैंडल पर टेस्ट ड्राइव का एक वीडियो साझा किया है. टेस्ट ड्राइव में देवेंद्र फडणवीस आगे की ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं. वहीं, उनके बगल में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे बैठे है. देवेंद्र फडणवीस ने खुद गाड़ी चलाई.

लोगों को होगा परियोजना का सीधा लाभ: समृद्धि एक्सप्रेस वे को लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस परियोजना से विदर्भ क्षेत्र समेत राज्य के अन्य कई हिस्सों के विकास में मदद मिलेगी. इससे लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से कई जिलों के लोगों को फायदा होगा. गौरतलब है कि समृद्धि एक्सप्रेस वे को 49 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत से बनाया गया है. यह मार्ग 11 जिलों के करीब 400 गांवों से होकर गुजरता है.

सोर्स :-  “प्रभात खबर ”      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *