• April 28, 2024 10:01 am

जैसलमेर के तनोट माता मंदिर में की पूजा-अर्चना; विजय स्तंभ पर शहीदों को नमन

10 सितंबर 2022 | गृहमंत्री अमित शाह BSF के विशेष विमान से शनिवार सुबह 9:30 बजे जैसलमेर के तनोट माता मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सीमा सुरक्षा बल के डीजी पंकज सिंह व अन्य नेता-अधिकारी भी उनके साथ रहे। शाह दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए हैं।

शाह ने विजय स्तंभ पर 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों को फूल भेंट कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। वह यहां पर 17.67 करोड़ रुपए से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके बाद करीब 10.30 बजे वे एयरफोर्स के विशेष विमान से जोधपुर के लिए रवाना हुए।

केंद्रीय गृहमंत्री दूसरी बार तनोट मंदिर आए हैं। BSF ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे पहले वह दिसंबर 2021 को यहां आए थे तथा रात्रि विश्राम सरहद पर ही किया था। इस बार उन्होंने तनोट मंदिर परिसर में पर्यटन विकास केंद्र की आधारशिला रखी। इसके बाद वहीं से सुबह 10:35 पर हेलिकॉप्टर से एयरफोर्स स्टेशन जैसलमेर रवाना हुए। यहां से सुबह 11:10 बजे फ्लाइट से जोधपुर के लिए निकल गए। जोधपुर में शाह पार्टी की मीटिंग में शामिल होंगे।

टूरिस्ट के लिए फोटो गैलरी, डॉक्युमेंट्री
जैसलमेर में भारत-पाक सरहद पर बने तनोट माता मंदिर के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव पर पर्यटन मंत्रालय द्वारा 17.67 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। यहां आने वाले टूरिस्ट को BSF की ओर से डॉक्युमेंट्री के साथ हथियार प्रदर्शनी और फोटो गैलरी आदि लगाई जाएगी।

Source:-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *