• April 27, 2024 6:07 am

मुख्यमंत्री पशुधन योजना से बदलेगी किसानों की तकदीर: बादल

By

Jan 19, 2021
मुख्यमंत्री पशुधन योजना से बदलेगी किसानों की तकदीर: बादल

दुमका:- दुमका के रेफरल पशु चिकित्सालय में सोमवार को मुर्गीपालन, सुकरपालन एवं बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सूबे के कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हेमंत सरकार ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। यह योजना पूरे राज्य में, खासतौर पर मुर्गी पालन, सुकर पालन एवं बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई है। इससे किसानों की तकदीर बदलेगी। इसके लिए राज्य के सभी जिलों को लक्ष्य तय कर लाभुकों के चयन का निर्देश दिया गया है।

कहा कि 50 फीसद अनुदान वाले इस महात्वाकांक्षी योजना से जोड़ने के लिए लाभुकों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिला स्तर पर राशि भी मुहैया करा दी गई है। बादल ने कहा कि सूबे की सरकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी में है। कहा कि किसानों को ऋण के बोझ से राहत देने के लिए राज्य सरकार ने 2000 करोड़ रुपये कृषि ऋण माफ करने का बड़ा फैसला लिया है। कहा कि झारखंड में कृषि और पशुपालन की असीम संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं को अवसर में बदलने की तैयारी सरकार कर चुकी है। ब्लू प्रिट तैयार कर चरणबद्ध तरीके से किसानों को योजनाओं के साथ जोड़कर उन्हें आर्थिक तौर पर सशक्त बनाया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संताल परगना के क्षेत्रीय पशुपालन उपनिदेशक ने कहा कि राज्य सरकार संपोषित पशुपालन प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मुर्गीपालन, सुकर पालन एवं बकरी पालन का यह प्रशिक्षण आवासीय है। अलग-अलग चरणों में यह प्रशिक्षण 14 मार्च तक चलेगा। कहा कि पहले बैच में संताल परगना प्रमंडल के 67 लाभुकों को मुर्गीपालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि इस शिविर के माध्यम से कुल 670 लाभुकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को प्रतिदिन 200 रुपये नकद के अलावा नाश्ता, खाना व ठहरने की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह, डॉ. एसडी राव, डॉ. रमण ठाकुर, डॉ. अशोक कुमार दास, डॉ. सुषमा सारा समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *