• April 27, 2024 6:14 am

महाराष्ट्र में दूसरी लहर-मध्य प्रदेश-गुजरात के छह शहरों में रात्रि कर्फ्यू

By

Mar 17, 2021
महाराष्ट्र में दूसरी लहर-मध्य प्रदेश-गुजरात के छह शहरों में रात्रि कर्फ्यू

महाराष्ट्र कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है, लेकिन स्थिति चिंताजनक होते हुए भी राज्य में मामलों को ट्रैक करने, टेस्ट करने, लोगों को आइसोलेट व क्वारंटीन करने के बेहद सीमित प्रयास किए गए। ग्रामीण और शहरी इलाकों में कोविड-19 के नियमों के पालन में लापरवाही बरती जा रही है।

केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कड़ी नाराजगी जताई है। इसमें कहा गया है कि राज्य में फरवरी से ही संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी थी, लेकिन राज्य सरकार ने जो उपाय किए, वे नाकाफी थे। रात्रि कर्फ्यू और साप्ताहिक लॉकडाउन का भी खास असर नहीं दिखा।

इस बीच, गुजरात और मध्य प्रदेश में मामले बढ़ने के बाद रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। गुजरात सरकार ने मंगलवार को अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात्रि कर्फ्यू को दो घंटा बढ़ाने का फैसला किया है। अब यहां 31 मार्च तक रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। पहले इसका समय रात 12 से सुबह 6 बजे तक था।

वहीं, मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल और इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है। इनके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खरगोन, बैतूल में दुकानों को रात 10 बजे बंद करने का आदेश दिया गया है। होली पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।

कंटेनमेंट जोन की रणनीति पर हो काम
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण की ओर से महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को भेजे पत्र में कहा गया है, कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद निगरानी बेहद जरूरी है। कंटेनमेंट जोन के स्तर पर रणनीति अपनाकर संक्रमण को रोका जा सकता है। प्रत्येक सक्रिय मरीज के संपर्क में आए लोगों की तलाश होनी चाहिए। साथ ही बस डिपो, रेलवे स्टेशन, झुग्गी बस्तियों जैसे भीड़ वाले इलाकों में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किए जाएं।

पीएम की मुख्यमंत्रियों से बैठक
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को मुख्यमंत्रियों से बैठक करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होने वाली बैठक में महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते ही। बैठक में कोरोना प्रभावित राज्यों का दौरा करने वाली उच्च स्तरीय समितियों की रिपोर्ट भी रखी जाएगी। टीकाकरण शुरू होने के बाद पीएम पहली बार मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। ऐसे में पीएम राज्यों के टीकाकरण की प्रगति और इसमें आने वाली दिक्कतों की भी समीक्षा करेंगे।
भारत में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से खून का थक्का जमने का मामला नहीं
अमेरिकी कंपनी एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से खून का थक्का जमने की शिकायतों के बाद दस देशों ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि भारत में अभी तक ऐसा कोई केस नहीं मिला है। एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड नाम से बना रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस संबंध में सभी राज्यों से जानकारी ली जा चुकी है। किसी भी राज्य में कोविशील्ड के इस्तेमाल के बाद ऐसी शिकायत नहीं मिली है, लिहाजा कोविशील्ड का टीकाकरण आगे भी जारी रहेगा।

रिकॉर्ड: एक दिन में 30 लाख को टीका
सोमवार को देश में 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगाया गया, जो एक दिन में सर्वाधिक है। मंत्रालय के मुताबिक, 15 मार्च को कुल 30,39,394 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 60 या उससे अधिक आयु के 1977175 बुजुर्गों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं 45 से 59 वर्ष के पहले से बीमार 424713 लोगों ने भी पहली डोज ली।

इनके अलावा 91228 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पहली और 153498 ने दूसरी डोज ली। ठीक इसी तरह 133983 फ्रंटलाइन वर्करों ने पहली और 258797 ने दूसरी डोज भी प्राप्त की है। इसी के साथ टीकाकरण के 59वें दिन कुल आंकड़ा 3,29,47,432 तक पहुंच चुका है।
मुंबई में लगातार मिल रहे लगभग दो हजार मामले, 246 बिल्डिंग की गई सील
महाराष्ट्र में कोरोना की तेज रफ्तार ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। ताजा आंकड़े के अनुसार मुंबई में लगातार तीसरे दिन कोरोना के लगभग दो हजार मामले सामने आए हैं। बीते रविवार को 1962 मामले आए थे, तो वहीं सोमवार को 1712 मामले सामने आए थे। आज यानि मंगलवार की बात करें तो फिर से 1922 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुंबई में आज 246 बिल्डिंग सील की गईं हैं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण में तेजी आने के बाद सरकार ने महाराष्ट्र के कई जिले में लॉकडाउन से लेकर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। सिनेमाघरों और होटलों में बैठने की व्यवस्था कुल क्षमता को 50 फीसदी कर दी गई है। महाराष्ट्र में कोरोना की बेतहाशा वृद्धि के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर इस मुद्दे पर चर्चा की।

प्रशासन के अनुसार सख्ती के बावजूद लोग नियम को तोड़ रहे हैं। राज्य में कोरोना के चेन को तोड़ने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। लोगों से मास्क पहनने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की जा रही है।

महाराष्ट्र के 4 दिनों के आंकड़े
12 मार्चः 15817 मामले
13 मार्चः 15602 मामले
14 मार्चः 16620 मामले
15 मार्चः 15051 मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *