• May 24, 2024 1:18 pm

राजस्थान में रातभर चली अमरूदों की अनोखी लूट, कड़ाके की सर्दी में भी लोग बोरे भर-भरकर के ले गए

04  जनवरी 2023 |  राजस्थान की राजधानी जयपुर से सटे दौसा शहर (Dausa City) में मंगलवार रात को अमरूदों की लूट (Loot of Guavas) चलती रही. कड़ाके की सर्दी में भी लोग मुफ्त के अमरुदों का मोह नहीं छोड़ पाए. लोग घर से बोरे और कट्टे लाकर उनमें अमरूद भर-भरकर ले गए. अमरूदों की लूट का यह सिलसिला बुधवार सुबह तक चलता रहा. इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं रही. लूट का यह मामला अमरूदों से भरी एक पिकअप के पलट जाने से हुआ. सड़क पर बिखरे अमरूदों को लूटने के लिए यहां होड़ मची रही.

दरअसल दौसा शहर में स्थित लालसोट- जयपुर बाईपास पुलिया पर मंगलवार देर रात अमरूदों से भरी एक पिकअप तेज गति और अत्यधिक घुमाव के चलते पलट गई. गनीमत यह रही कि पिकअप में सवार तीन लोग बच गए. लेकिन पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सड़क पर अमरूद ही अमरूद फैल गए. इससे अमरूदों के मालिक को लाखों का नुकसान हो गया. लेकिन जैसे ही स्थानीय लोगों को अमरूदों की पिकअप पलटने की जानकारी मिली तो कई लोग वहां पहुंच गए.

लोग मोटरसाइकिल, पिकअप और लोडिंग टेम्पो लेकर पहुंच गए
लोगों ने सड़क पर बिखरे अमरूदों को देखकर उनको बटोरना शुरू कर दिया. लोग मोटरसाइकिल, पिकअप और लोडिंग टेम्पो जैसे अपने साधन लेकर मौके पर पहुंच गए. फिर रातभर अमरूदों की लूट का खेल खेला गया. हालात यह रही कि जिसके जितने अमरूद हाथ लगे वह उठाकर ले गया. कई लोग तो अमरूदों को बोरे भरकर ले गए. उसके बाद बुधवार को सुबह-सुबह दूध लेकर जा रहे कई दूधियों समेत अन्य लोगों ने भी लूट की इस बहती गंगा में अपने हाथ धो डाले.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *