• May 1, 2024 6:40 am

ग्राम पंचायत चुनावों में कांटे की टक्कर, महाविकास अघाड़ी को मिली बढ़त

21  दिसंबर 2022 |  महाराष्ट्र के 34 जिलों के 7751 ग्रामपंचायत सीटों पर जारी नतीजों के मुताबिक बीजेपी-शिंदे गुट और महाविकास आघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर हुई। अब तक मिली जाता जानकारी के मुताबिक बीजेपी-शिंदे गुट ने 3149 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि महाविकास अघाड़ी समर्थित उम्मीदवारों ने 3250 सीटें जीतीं। हालांकि सीटवार देखा जाए तो सबसे अधिक बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। यह भले ही चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हों, लेकिन महाराष्ट्र के सभी राजनीतिक दलों के लिए इसमें जीत हासिल करना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।

शिंदे गुट के 801, उद्धव ठाकरे गुट के 705, बीजेपी के 2352, कांग्रेस के 980, एनसीपी के 1550 और अन्य 1281 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

ठाणे जिले में ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी ने भारी जीत दर्ज की है।

सांगली में कांग्रेस को बड़ी कामयाबी मिली है। पार्टी ने यहां की 19 में से 16 सीटें जीत ली हैं। ये पूर्व मंत्री विश्वजीत कदम का निर्वाचन क्षेत्र है।

कांग्रेस ने सतारा जिले की किवल ग्राम पंचायत (Kival Gram Panchayat) की 12 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की है और शिंदे गुट को शिकस्त दी है।

पालघर जिले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को सफलता मिली है। यहां मनसे के 17 सदस्यों में से 8 ने जीत दर्ज की।

राजनीतिक दृष्टि से अहम है चुनाव

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जीत का दावा करना बेमानी होगी क्योंकि ग्रामीण इलाकों में लोग स्थानीय समीकरण के आधार पर चुनाव लड़ते हैं। इसमें किसी पार्टी का चिह्न इस्तेमाल नहीं किया जाता इसलिए किसी पार्टी की हार या जीत कहना गलत है। बीजेपी को मिली जीत से यह साबित हो रहा है कि आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे की ओर से पूरे प्रदेश में निकाली यात्रा का उन्हें कोई विशेष फायदा नहीं मिला। वहीं शिंदे गुट ने भी दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया हुआ है। महाविकास अघाड़ी के तीनों दलों में सबसे ज्यादा सीटें एनसीपी को मिली है।

 

सोर्स :-“नईदुनिया”     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *